अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का कमिश्नर ने किया शुभारम्भ,

वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा गुरूवार को रामनाथ चौधरी शोध संस्थान सुन्दरपुर नरिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चार दिवसीय के पहले दिन के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग, काशी शाखा के अध्यक्ष उमेश जुगाई और अन्य शाखाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच के साथ अपना अनुभव साझा किया। कहाकि जब मैं आजमगढ़ का एसडीएम था उसी दौरान मंच से जुड़ने का अवसर मिला। तभी मुझे मारवाड़ी युवा मंच के विषय में जानकारी मिली थी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी समाज समाज की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहता है। वह अनेक प्रकार से समाज सेवी कार्य करता रहता है जिससे समाज को अनेक प्रकार से लाभ होता है। आयुक्त ने बताया कि मारवाड़ी समाज के लोग बरेली में 8- 10 दिन का कैंप लगाकर शरीर के कृत्रिम अंगों को निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए जयपुर से टीम आती है और पैर की माप लेकर वहीं पर बनाकर वितरण करती है।

ये भी पढ़ें

मारने से पहले रिबिका से किया बलात्कार, चमड़ी तक उधेड़ डाली हत्यारों ने,

इसके माध्यम से मारवाड़ी समाज, समाज की निरूस्वार्थ सेवा करती है। उन्होंने बताया कि कोविड के समय काशी में मास्क, भोजन आदि की व्यवस्था हमारी मारवाड़ी समाज की माताओं बहनों ने बनाकर जरूरत मंदो को उपलब्ध करवाया था। इसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री ने की थी और मारवाड़ी समाज की माताओं बहनों के साथ विचार साझा किया था। उन्होंने बताया कि जब दवाओं की जरूरत पड़ी थी तो मारवाड़ी समाज के लोगों ने ही दवाओं के पैकेट जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाए थे। कमिश्नर ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से कैसे हम अपनी संस्कृति को बढ़ाएं। कैसे इसे संरक्षित रखा जाए, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। हमें अपने संस्कृति और भाषा का विकास कैसे किया जाय पर सबको विचार करने की आवश्यकता है। आने वाली युवा पीढ़ी में अपनी मारवाड़ी संस्कृति और भाषा को संरक्षित रखना सुनिश्चित करना होगा।

अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष ने बताया कि यह चार दिवसीय अधिवेशन पहली बार उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि 792 शाखाओं के साथ विश्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परचम लहरा रहा है। इस दौरान कमिश्नर को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। माणक पत्रिका के प्रबंधक संपादक दीपक मेहता द्वारा माणक पत्रिका भेंट की गई। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयुक्त कौशल राज शर्मा को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

Uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड में आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर से भर सकेंगे उड़ान

ट्रिप टू टेम्पलस ने आदि कैलाश व ओम पर्वत तीर्थयात्रा में जोड़ा नया आयाम भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक को भी पार कर किया जा सकेगा आदि-कैलाश के दर्शन पिथौरागढ़। हिंदू तीर्थ पर्यटन के विकास में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और Trip to Temples ने आदि कैलाश और ओम […]

Read More
Uttarakhand

तरसेम सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए SIT गठित

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत, स्थित प्रमुख सिक्ख गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या मामले की उच्च प्राथमिकता से जांच की जाएगी। इसके लिए, पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी हत्या […]

Read More
Uttarakhand

केंद्र द्वारा उत्तराखंड में पैक्स कंप्यूटरीकरण को धनराशि मंजूर

देहरादून। उत्तराखंड में 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा 13 करोड़ 47 लाख 88 हजार 610 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। धनराशि स्वीकृत करने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का […]

Read More