Controversy increased on Pathan : फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा पहनने पर एमपी के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति, बायकॉट की मुहिम तेज

नया लुक ब्यूरो


कई दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ गया है। ‌ हालांकि सोशल मीडिया पर शाहरुख की पठान को बायकॉट करने की मांग कई दिनों से चली आ रही थी। ‌सबसे बड़ा विवाद पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहने भगवा वस्त्र को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। ‌ फिल्म के टीजर रिलीज होते ही विवाद और बढ़ गया है। ‌ इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग’ भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर मूवी का विरोध हो रहा है। गाने के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी माहौल काफी गर्म हो चला है। यूजर्स लगातार गाने को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स शाहरुख-दीपिका को इस गाने के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने गाने को अश्लील तो कुछ ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला तक बता दिया। कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि अगर फिल्म ऐसे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करेगी तो इस फिल्म का हश्र भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा होगा। वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। #Home Minister Narottam Mishra#Home Minister Narottam Mishra ने कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें।

हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया पर फिल्म पठान को लेकर जताया ऐतराज…

दीपिका के बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है। पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा। उन्होंने कहा- शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और उसे पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया है। ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान है। कहीं ना कहीं बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि सेंसर बोर्ड इसे पास करता जाता है और हिंदू सनातन का अपमान होता जाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। मैं हिंदू समाज से निवेदन करता हूं कि वो पठान फिल्म का बायकॉट करें।

कुछ यूजर्स का कहना है कि दीपिका को भगवा रंग के कपड़े पहनाकर गाने का नाम बेशर्म रंग रख दिया है। इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए कुछ लोग शाहरुख खान और दीपिका पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। जॉन विलेन बने हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठी थी। फिल्म के प्रमोशन को लेकर 3 दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जम्मू कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी दरबार में भी दर्शन करने पहुंचे थे। ‌

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More