CM Kejriwal Announced : दिल्ली के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री में होंगे

नया लुक ब्यूरो


दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पिछले दिनों मिले जबरदस्त बहुमत के बाद उत्साहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार अगले साल 1 जनवरी 2023 से 450 तरह मेडिकल टेस्ट फ्री में कराएगी। यानी इसके लिए लोगों को अब एक भी रुपए देने नहीं होंगे। यह मुफ्त टेस्ट केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में होंगे। अभी तक 212 तरह के टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं। इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा।

केजरीवाल ने कहा कि अब भी बहुत से लोग जब बीमार पड़ते हैं, तो इलाज का खर्चा पूरी तरीके से नहीं उठा पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अब लोगों को 400 से ज्यादा मेडिकल टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच मुफ्त करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी मेडिकल टेस्ट के प्रकारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर चल रहे मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों को 212 तरह की जांच सुविधा दी जाती है।

लेकिन यहां के डिस्पेंसरियों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को यह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। इन जगहों पर 15 से 20 तरह की जांच ही हो पाती है, बाकी की मेडिकल जांच के लिए इन्हें निजी लैब की तरफ रुख करना पड़ता है। अब दिल्ली सरकार एक जनवरी से सभी जगहों पर 450 तरह की मेडिकल जांच की सुविधा देगी। लोग अपने घर के नजदीक ही इन स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे। बता दें कि दिल्ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा राजधानी में 39 अस्पताल, 201 डिस्पेंसरी, 31 पॉलीक्लिनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक संचालित किए जाते हैं।

Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More
Delhi

लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं मोदी : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक करके विपक्ष की सभी सरकारों को अस्थिर करने और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। आप के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यहां […]

Read More