मैनपुरी में वोट के रूप में श्रद्धांजलि..

डॉ. ओपी मिश्र


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते मैनपुरी में  पांच दिसंबर को उपचुनाव होगा। यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के अस्तित्व तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व क्षमता का विस्तार करेगा ऐसा राजनीतिक पंडितों का अनुमान है। वैसे यहां चुनाव तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लड़ रही है। लेकिन उसके केंद्र में सैफेई का पूरा यादव परिवार है। इन पंक्तियों के लेखक ने लगातार तीन दिनों तक क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद पाया कि लड़ाई चाहे जितनी कड़ी टक्कर की हो लेकिन अंतत जीत डिंपल यादव की ही होगी।

 

आप कहेंगे कि ऐसा डंके की चोट पर कैसे कहा जा सकता है। तो उसका जवाब है कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जो उनकी बहू, बेटी और भाभी हैं को केवल थोक में वोट नहीं दे रहे हैं। बल्कि वोट के बहाने वे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। यही कारण है कि इस बार यहां न जाति महत्व रख रही है और ना ही मुद्दे। यहां अगर इस बार कुछ है तो वह है अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि। यह  श्रद्धांजलि केवल यहां का मतदाता ही नहीं दे रहा है। बल्कि भाजपा का हाईकमान भी अप्रत्यक्ष रूप से ‘बहु ‘ को आशीर्वाद तथा नेताजी को श्रद्धांजलि  देने का मन बना चुका है।

ऐसे में यह कहना कि ऊंट किस करवट बैठेगा निहायत ही गलत सवाल है क्योंकि इस उपचुनाव में ऊंट बैठे या ना बैठे लेकिन साइकिल जरूर दौड़ेगी। इन पंक्तियों के लेखक ने शाक्य,  यादव , मुस्लिम तथा दलित मतदाताओं से बात करने के बाद पाया कि संघ तथा भाजपा से जुड़े कट्टर लोगों को छोड़कर अधिकांश मतदाता जिनका अनुपात  55 प्रतिशत के करीब है सपा प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं। मतदाताओं का कहना था कि अगर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह की पुत्रवधू के स्थान पर कोई और सपा प्रत्याशी होता। तो चुनाव परिणाम वह ना होता जो होने वाला है। जान ले कि चूंकि यहां बसपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है इसलिए जाटव वोटों का एक बड़ा हिस्सा सपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है।

जसवंत नगर क्षेत्र के यादव मतदाताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि प्रसपा अध्यक्ष तथा यहां के विधायक शिवपाल यादव भी सपा प्रत्याशी तथा अपनी बहू डिंपल यादव का विरोध करते तो उनकी फजीहत ज्यादा होती है। यह पूछने पर कि यदि शिवपाल यादव भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होते तो उनका रुख क्या होता? जसवंत नगर क्षेत्र के मतदाताओं ने कहा कि तब वोट बट जरूर जाता लेकिन उसका एक बड़ा हिस्सा डिंपल यादव को जाता। भाजपा प्रत्याशी के बारे में सवाल करने पर करहल और भोगांव क्षेत्र के मतदाताओं का कहना था कि वे केवल चुनाव लड़ने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ताकि 2024 की दावेदारी पक्की हो। इस चुनाव में उन्हें कुछ खास हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि यह चुनाव इकतरफा है। मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित मतदाताओं का कहना था कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यहां सभा नहीं हुई तो हम लोग समझ लेंगे कि भाजपा हाईकमान भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ‘ओब्लाइज’ करना चाहता है। इसके बावजूद हम लोग वोट भाजपा को ही देंगे।

Analysis

फसल अवशेष जलाना मतलब किसी बड़े संकट को दावत देना

पर्यावरण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी छीन लेती है पराली अगर वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी को संवारेंगे तो बढ़ सकता है किसानों का लाभ गर्मी से मर जाते हैं सूक्ष्म जीवाणु, जिससे कम हो जाती है जमीन की उर्वरा शक्ति मधुकर त्रिपाठी कुछ दिनों पहले मैं देवरिया जिले से सटे भलुअनी की तरफ […]

Read More
Analysis

नार्वे के दो शिक्षा मंत्री द्वारा गुनाह, साहित्य चोरी के लिए हटाये गए !!

के विक्रम राव संपन्न उत्तरी यूरोप राष्ट्र नार्वे, एक विकसित राजतंत्र की गत दिनों बड़ी वैश्विक फजीहत हुई। सरकार की दो मंत्री श्रीमती सांद्रा बोर्स जो रिसर्च और उच्च शिक्षा विभाग संभालती हैं, तथा स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती इंगविल्ड क्जेर्कोल को बेशर्मी से पदत्याग करना पड़ा। दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपनी थीसिस के लिए […]

Read More
Analysis

कच्छतिवु पर मोदी के तीव्र तेवर ! तमिल वोटर भी प्रभावित !!

  संसदीय निर्वाचन के दौरान सूनसान दक्षिणी द्वीप कच्छ्तिवु भी सुनामी की भांति खबरों में उमड़ पड़ा है। आखिरी बैलेट पर्चा मतपेटी में गिरा कि यह विवाद भी तिरोभूत हो जाता है। चार-पांच सालों के लिए। क्या है यह भैंसासुररूपी रक्तबीज दानव जैसा विवाद ? अठारहवीं लोकसभा निर्वाचन में यह मात्र दो वर्ग किलोमीटर वाला […]

Read More