
हैदराबाद। प्रो कबड्डी लीग ( PKL) सीजन-नौ की अंक तालिका के चौथे स्थान पर काबिज़ यूपी योद्धा लगातार चौथी जीत तलाशने के लिये रविवार को यहां गाचीबोली इंडोर स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर का सामना करेगी। योद्धा जहां 45 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर हैं, वहीं पिंक पैंथर उनसे तीन अंक ज्यादा हासिल करके तीसरे पायदान पर हैं।
दोनों टीमें इससे पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भी आमने-सामने आ चुकी हैं। जहां यूपी के योद्धाओं ने पिंक पैंथरों को रोमांचक मुकाबले में 34-32 से मात दी थी। सुरेंदर सिंह नौ अंकों के साथ उस मुकाबले में यूपी के लिये सर्वाधिक अंक लाने वाले खिलाड़ी रहे थे। जबकि जयपुर के लिये अर्जुन देशवाल ने आठ अंक हासिल किये थे। यूपी को जीत दिलाने के लिये आशू सिंह, नितेश कुमार और सुमित ने डिफेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। (वार्ता)