जेल मुख्यालय ने बचाया वरिष्ठ अधीक्षक का निलंबन!

लखनऊ जेल में अवैध वसूली, नगद बरामदगी की शिकायतों पर हुई थी संस्तुति

शासन में सेटिंग गेटिंग कर निलंबन को अल्पदंड में कराया तब्दील


आरके यादव


लखनऊ। शासन में बैठे आला अफसरों से सेटिंग कर जेल मुख्यालय के अफसर ने अधीक्षक के निलंबन को अल्पदंड में तब्दील कराकर आरोपी वरिष्ठ अधीक्षक को निलंबन से बचा लिया। लखनऊ जेल में बंदियों से अवैध उगाही व अनियमिताओ की शिकायत मिलने पर अधीक्षक के निलंबन की संस्तुति की गई थी। शासन स्तर पर हुई था कार्रगुजारी विभागीय अफसरों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में जुगाड हो तो इस विभाग में बड़े दंड भी समाप्त हो जाते है।

राजधानी की जिला जेल में बीते करीब ढाई साल से घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अधीन आदर्श कारागार से दो खूंखार कैदियों को फरारी हो या फिर जेल के अंदर गल्ला गोदाम से 35 लाख रुपए की नगद बरामदगी का मामला हो। यही नहीं जेल में इस कार्यकाल के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक बंदी फंदे में लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुके है। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ जेल से अब तक कई बंदियों को गलत रिहा तक कर दिया गया। इन गलत रिहा किए गए बंदियों में एक सजायाफ्ता विदेशी कैदी भी शामिल था। ढाका से वाया कोलकाता होते लखनऊ जेल में बंद बांग्लादेशी बंदियों की फंडिंग का मामला सुर्खियों में आने के बाद दबा दिया गया।

इस सनसनीखेज मामले की जांच एटीएस ने की। जेल में बंदियों को पीटकर वसूली का मामला विभाग के मुखिया के पास तक पहुंचा। जेल से मोटी रकम लेकर बाहर के अस्पतालों में असरदार बंदियों को मौज कराने के भी कई मामलों का भी खुलासा हुआ। इतनी घटनाओं के बाद भी किसी दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जेल में अवैध वसूली, नगद धनराशि की बरामदी और बंदियों की आए दिन हो रही मौत की घटनाओं को संज्ञान में लिया गया। विभाग के मुखिया ने लखनऊ जेल में व्याप्त अनियमिताओं पर शिथिलता बरतने के जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के निलंबन की संतुति की थी। सूत्रों का कहना है कि निलंबन के संस्तुति की भनक लगते ही आरोपी वरिष्ठ अधीक्षक सक्रिय हो गए।

वरिष्ठ अधीक्षक ने जेल मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से शासन में बैठे मुखिया से साठगांठ निलंबन की संस्तुति को अल्पदंड में तब्दील करा लिया। इसको लेकर विभागीय अफसरों में चर्चा है एक छोटी सी घटना होने पर अधिकारियों को तुरंत दंडित (निलंबित/स्थानांतरित) कर दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर सेटिंग गेटिंग वाले अफसरों से तमाम अनियमिताएं होने के बाद भी कोई कार्यवाही के नहीं की जाती है। यह कार्यवाही एक मिसाल है। उधर इस संबंध में जब आईजी जेल आनंद कुमार से बात करने का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो पाई। मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लखनऊ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति होने की पुष्टि तो कि लेकिन इस मामले पर और कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More