आबकारी मामलाः ED के हिरासत में भेजे गए नायर-बोइनपल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के संचार विभाग प्रभारी विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को जमानत दे दी, लेकिन इसके बाद दोनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल इसके बाद अदालत ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों को पांच दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत भेज दिया।  CBI के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने ED की ओर से दलीले सुनने के बाद नायर और बोइनपल्ली की पांच दिनों के लिए ED हिरासत भेज दिया।

सुनवाई के दौरान ED ने अदालत को बताया कि जांच एजेंसी को विशाल दस्तावेजों का सामना करने के लिए नायर और बोइनपल्ली की हिरासत की आवश्यकता है। विशेष लोक अभियोजक एन.के. मट्टा ने अदालत को बताया कि आरोपी सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे और बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को देखते हुए प्रभावी पूछताछ के लिए इनकी हिरासत की आवश्यकता है। वहीं, नायर के वकील ने ED की दलील का विरोध किया और कहा कि CBI और ED आवेदकों की जमानत को विफल करने के लिए मिलकर काम कर रहे है। उन्होंने तर्क दिया कि विभिन्न एजेंसियों की उपयुक्तता के अनुरूप मुकदमे से पहले आवेदकों को दंडित किया जाता है, एजेंसियों द्वारा अपनाई गई यह प्रथा समाप्त होनी चाहिए। (वार्ता)

Delhi

महिला पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो या नहीं, सुप्रीम कोर्ट जांच करेगा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह जांच करेगा कि किसी महिला को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 के तहत बलात्कार के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है या नहीं। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने 61 वर्षीया एक विधवा की अग्रिम जमानत याचिका पर […]

Read More
Delhi

विधेयकों को अनिश्चितकाल तक लंबित नहीं रख सकते राज्यपाल: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि राज्यपाल बिना किसी कार्रवाई के विधेयक व विधेयकों को अनिश्चितकाल के लिए लंबित नहीं रख सकते। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि राज्य के एक अनिर्वाचित प्रमुख के रूप में राज्यपाल को कुछ संवैधानिक शक्तियां […]

Read More
Delhi

निर्यात सबसे तेजी से बढ़़ रहा है: PHD चैंबर

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत 2023 तक दो लाख करोड़ डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर विचार कर रहा है क्योंकि कोविड के बाद भारत के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत की उभरती निर्यात गतिशीलता पर PHD रिसर्च ब्यूरो, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज जारी में […]

Read More