राजस्थान में सियासी हलचल तेज: क्या सचिन पायलट को बनाया जाएगा CM?

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित हो गए हैं। खड़गे के अध्यक्ष बनते ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के सियासी विवाद पर अब कांग्रेस हाईकमान की हैसियत से खड़गे को ही फैसला करना है। राजस्थान में सियासी बवाल के बाद से अब तक स्थिति जस की तस है। सियासी घमासान के बाद पार्टी की ओर से कहा गया था कि CM  पर एक दो दिन में फैसला हो जाएगा। लेकिन कई दिन निकलने के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया।

इसके बाद नया बयान आया कि राजस्थान के CM  पर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद फैसला होगा।दसअसल 2023 में Rajasthan Assembly Election होने हैं। इसलिए कांग्रेस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। खड़गे के आगामी कदम पर सबकी निगाह पार्टी अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों में से किसी को भी नाराज करना नहीं चाहती।

अगर पार्टी गहलोत को CM  बनाए रखती है तो सचिन पायलट को मनाने की चुनौती होगी। वहीं पायलट को सीएम बनाती है तो गहलोत और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी झेली होगी। सरकार गिरने का जोखिम भी है। ऐसे में हो सकता है पार्टी कोई बीच का रास्ता निकाले, जिससे दोनों ही नाराज ना हो। खड़गे को राजस्थान के सियासी हालात की अच्छी तरह जानकारी है। जिस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार विधायकों ने किया था, उसके पर्यवेक्षक खड़गे ही थे। ऐसे में खड़गे के आगामी कदम पर सबकी निगाह टिकी हुई है। (BNE)

 

 

Entertainment Rajasthan

जयपुर देव फेस्टिवल में हेमा मालिनी सहित कई फ़िल्मी हस्तिया करेंगी शिरकत

जयपुर। मशहूर फिल्म अभिनेता देव आनंद की सौवीं जयंती पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में 24 से 26 सितंबर तक आयोजित जयपुर देव फेस्टिवल में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी सहित कई फ़िल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी। ‘द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी‘, जयपुर द्वारा आनंद की सौंवी जयंती के उपलक्ष्य में 24 सितंबर से तीन […]

Read More
Jharkhand Rajasthan

रांची की छात्रा ने राजस्थान के कोटा में की खुदकुशी,

कोटा में सुसाइड का यह 25 वा केस नया लुक ब्यूरो रांची। राजस्थान के कोटा में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। खबर है कि 16 वर्षीय छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्रा नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आत्महत्या करने वाली छात्रा झारखण्ड की राजधानी […]

Read More
Rajasthan

बस और कार में टक्कर होने से छह लोगों की मौत

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रुपवास के खान सूरजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सांड झगड़ने के दौरान बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धौलपुर निवासी कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार मृतको के […]

Read More