शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मूर्ति विसर्जन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने की उच्चस्तरीय बैठक 

जनपद में 14 प्रमुख मूर्ति विसर्जन स्थल हुए चिन्हित, प्रत्येक स्थल पर रहेगी विशेष व्यवस्था

नन्हें खांन

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने देर सायं मूर्ति विसर्जन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जनपद में मूर्ति विसर्जन की दृष्टि से चिन्हित किये गए प्रमुख स्थानों में कपरवार, भागलपुर, बरहज घाट, पटनवापुल, हेतिमपुर, महुआपाटन, सेमरा घाट, सेमरौना, नारायणपुर, केवनिया, भवानीछापर, नदावर, चनुकी व मेहरौना शामिल हैं। इस बार रुद्रपुर स्थित पिडरा पुल पर प्रतिमा विसर्जन की अनुमति नहीं होगी। इन सभी चिन्हित स्थलों को आदर्श विसर्जन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां विसर्जन के लिए सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विसर्जन स्थल के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जिनका उत्तरदायित्व विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, आने जाने हेतु अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था, रूट चार्ट तैयार करना, बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, गोताखोर की उपलब्धता, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना होगा। प्रत्येक विसर्जन स्थल पर मेडिकल किट सहित स्वास्थ्य टीम भी तैनात की जाएगी। जिन स्थानों पर अधिक संख्या में मूर्तियों का विसर्जन होता है, वहां शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने पब्लिक अड्रेस सिस्टम को भी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक विसर्जन स्थल पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के डिस्ट्रिक्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के पश्चात 7 एवं 8 अक्टूबर को नदियों की सफाई की जाए और पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिमा में प्रयुक्त हानिकारक सामग्रियों का सम्मान पूर्वक निस्तारण किया जाए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने स्थानीय आवश्यकता अनुसार प्लानिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मी को उनके दायित्वों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन स्थल पर आवश्यकतानुसार क्रेन उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से मूर्ति विसर्जन के दौरान एहतियात बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के समस्त आला अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More