सांसद रवि किशन ने किया महराजगंज महोत्सव का उद्घाटन

राजेश जायसवाल

महराजगंज। जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस (2 अक्टूबर) पर महराजगंज महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन विशिष्ट अतिथि गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला तथा मुख्य अतिथि वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों का मोमेन्टो व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम सहित अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की स्मारक पुस्तिका अरुणोदय का विमोचन भी किया गया। इसके पूर्व 04 साल की परी अग्रवाल द्वारा गणेश बन्दना पर नृत्य ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिलाधिकारी ने महराजगंज महोत्सव में आने के लिए सभी अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच स्थानीय कलाकारों के अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका देगा।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महराजगंज महोत्सव की भव्यता व सुंदरता देकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है और इसके लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी व संबंधित लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि महराजगंज महोत्सव मंच के माध्यम से स्कूली बच्चों तथा क्षेत्रीय कलाकारों को कला प्रर्दशन हेतु अच्छा मौका है। ऐसे मंचो पर अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है। महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त राज्यमंत्री ने महराजगंज के विकास कार्यो को लक्षित करते हुए प्रधानमंत्री आवास, सार्वजनिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, ओ0पी0डी0 में जनपद में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और सरकार व प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की। मंत्री ने विशुनपुर गबडुआ में अग्रेजो द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को गोली मारकर हत्या किये जाने की चर्चा करते हुए महराजगंज के इतिहास का भी उल्लेख किया। उन्होंने लेहडा देवी, सोनाडी मन्दिर, गौतम बुद्ध के ननिहाल बनरसिया कला, रामग्राम व कन्हैया बाबा के ऐतिहसिक स्थलो का भी उल्लेख किया।

गन्ना उत्पादन में पुरुषोत्तम को सम्मानित किये जाने तथा गुलाब से प्रधानमंत्री की बातचीत की चर्चा करते हुए जनपद के किसानों की उप्लब्धयों के लिए उनको बधाई दी। महोत्सव में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी और स्थानीय कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद के नाटक कफ़न का मंचन भी किया गया। इसके अलावा जनपद के इतिहास पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राकलन समिति सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमगंल कन्नौजिया, नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, फरेन्दा विरेन्द्र चौधरी तथा नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी सम्बोधन किया। महोत्सव उदघाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीआईओएस सहित जनपदीय अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन एकता शर्मा द्वारा किया गया।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More