जिलाधिकारी ने की राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

अगस्त माह में कुल 3278 राजस्व वादों का हुआ निस्तारण

अभियान चलाकर होगी बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली: डीएम

नन्हें खांन

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अगस्त माह के कार्यों की मासिक समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण के संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। गत माह मासिक समीक्षा में वादों के त्वरित निस्तारण करने के संबन्ध में दिए गए निर्देश का सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है। बताते चलें कि अगस्त माह में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की न्यायालयों द्वारा कुल 3,278 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि जनपद स्तर पर 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए। जनपद स्तर पर सर्वाधिक 310 प्रकरण अपर उपजिलाधिकारी प्रथम के न्यायालय में तथा 244 राजस्व वाद मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय में लंबित हैं। तहसील स्तर पर सर्वाधिक देवरिया सदर में 1135 प्रकरण लंबित है।

समीक्षा बैठक में जनपद के 10 बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली का मुद्दा समीक्षा बैठक में उठा मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने बताया कि रूबी सिंह, गुरुदेव मिश्र, श्याम सुंदर यादव, झब्बू लाल, बाबूनंदन यादव, मनीष कुमार राय, विनय कुमार यादव, नंदलाल गुप्ता, रामायण गिरी तथा धीरेंद्र जनपद के 10 बड़े राजस्व बकायेदार हैं। जिलाधिकारी ने इन सभी के साथ-साथ प्रत्येक तहसील के दस-दस बड़े बकायेदारों से अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 720 लाभर्थियों के खाते में 2850 लाख रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं। भुगतान हेतु कुल 27 दावे वर्तमान में लंबित हैं। जिलाधिकारी ने इन सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में भू-राजस्व वसूली तथा पट्टा आवंटन की भी समीक्षा की। उन्होंने सलेमपुर तहसील में जारी गतिरोध के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम सलेमपुर से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। उन्होंने तहसील के अधिवक्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर गतिरोध समाप्त करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, सीआरओ अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह एसडीएम भाटपार रानी संजीव उपाध्याय एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More