आखिर किस देश के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा है शी जिनपिंग?

उमेश तिवारी

काठमांडू/नेपाल। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मकसद चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को दुनिया में सबसे ताकतवर बनाना है। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को पीएलए को ‘असली युद्ध’ में शामिल होने की तैयारी करने के लिए कहा है। पिछले कुछ समय से चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर है और पिछले महीने तो दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा ने चीन को भड़का दिया था। ताइवान अकेला चीन का पड़ोसी नहीं है जिसके साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हैं, इस सूची में भारत और जापान का भी नाम शामिल है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग ने बीजिंग में ‘नेशनल डिफेंस एंड मिलिट्री रिफॉर्म’ पर एक सेमिनार में कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को ‘असली युद्ध’ में शामिल होने की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। जिनपिंग ने जोर देकर कहा कि देश सशस्त्र बलों को सुधारने और मजबूत करने की रणनीति को पूरी तरह से लागू करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा और सशस्त्र बलों के सुधार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है।

‘सैन्य कार्रवाई की तैयारी पर ध्यान देना जरूरी’

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएलए एक नया सिस्टम और स्ट्रक्चर है। उन्होंने कहा कि सफल सुधारों के अनुभवों को ईमानदारी से लागू करना, नई स्थिति और कार्य आवश्यकताओं को समझना और सैन्य कार्रवाई की तैयारी पर ध्यान देना जरूरी है। ताइवान के खिलाफ चीन की आक्रमकता के बीच अमेरिका खुलकर ताइपे का समर्थन कर रहा है। बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है, तो अमेरिकी बल उसकी रक्षा करेंगे।

ताइवान की मदद करेगा अमेरिका, बाइडन का वादा

एक इंटरव्यू में बाइडन से पूछा गया कि ‘अगर चीन ताइवान पर हमला करता है, तो क्या अमेरिकी बल, अमेरिकी पुरुष एवं महिलाएं उसकी रक्षा करेंगे।’ इसके जवाब में बाइडन ने ‘हां’ कहा। ‘सीबीएस न्यूज’ ने बताया कि इंटरव्यू के बाद ह्वाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। पेलोसी की ताइवान यात्रा से पहले बाइडन और जिनपिंग ने फोन पर एक-दूसरे से बात भी की थी लेकिन इससे तनाव कम होने के बजाय बढ़ गया था।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More