Many injured in police lathi Charge : हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे T20 मैच की टिकट खरीदने के लिए मची भगदड़

हैदराबाद के जिमखाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच देखने के लिए हैदराबाद में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। ‌‌‌‌भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेला जाएगा। रविवार को छुट्टी होने की वजह से हैदराबाद के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह छाया हुआ है। जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल कुछ फैंस सुबह पांच-छह बजे से ही टिकट के लिए कतार में लग गए। मैच के टिकट लेने के लिए भारी संख्या में लोग एक ही जगह इकट्ठा हो गए।  जहां देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया।

जिसके बाद पुलिस को क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई है। पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हो गए हैं। बता दें कि HCA  ने सीमित टिकट बेचने का ही एलान किया था लेकिन क्रिकेट फैन्स की भीड़ एक किलोमीटर लंबी लग गई।  इसीलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सुबह से ही लोग जिमखाना ग्राउंड में HCA  के कार्यालय में पहुंच रहे थे। सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन टिकट की बिक्री नहीं हो सकी। बहुत सारे लोग गेट फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस DS चौहान के मुताबिक टिकट काउंटर पर कतार बनवाने के के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ने ठीक से प्रबंध नहीं किया था।

इसका परिणाम यह हुआ कि भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब वे सभी खतरे से बाहर हैं। चौहान ने कहा कि एचसीए ने भीड़ इकट्ठी कर ली लेकिन पीने के पानी तक का प्रबंध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि एचसीए के इस कदम की जांच की जाएगी और अगर कोई कमी पाई जाती है। तो कार्रवाई भी की जाएगी। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल फैंस पर लाठियां बरसा रही है। अगर सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम पर दूसरे मैच को जीतने का भी दबाव रहेगा। दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।

 

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More