Cheetahs will run again on the land of India : PM मोदी आज अपने जन्मदिन पर दिखाएंगे ‘चीतों’ की झलक, 74 साल बाद देश फिर देखेगा रफ्तार

शंभू नाथ गौतम


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश का छोटा जिला ‘श्योपुर’ पूरे देश में चर्चा में है। इस जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज आठ विदेशी मेहमान (चीते) विशेष विमान से आ गए हैं। इसे लेकर कई दिनों से कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां चल रही थी। यहां पर पूरे देश भर की मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। 74 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भारत की जमीं पर चीतों की ‘रफ्तार’ दिखाई देगी। ‌बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिवस को खास बनाते हुए PM मोदी देशवासियों को आज चीतों की झलक दिखाएंगे। ‌ नामीबिया से आठ चीतों को जिसमें पांच मादा और तीन नर विशेष विमान (जंबो जेट) से ग्वालियर लाया गया है।

‌‌यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तीन बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। मोदी कूनो में करीब आधा घंटे रहेंगे। इस दौरान वे चीता मित्र दल के सदस्यों से बात करेंगे। पार्क में स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया है। प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाएंगे। नामीबिया से लाए गए इन आठ चीतों को लेकर प्रधानमंत्री खुद भी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने से पहले ट्वीट करते हुए कहा कि देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा।

Happy Birthday : सनातन के संरक्षक और महायोद्धा बन कर उभरे मोदी

इसके बाद दोपहर श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूंगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि आजादी के बाद भारत ने जिस चीज को सबसे पहले खोया, वो था ‘चीता’।  1948 में देश में आखिरी चीता दिखा था, उसके बाद ये विलुप्त करार दे दिया गया। अब प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 74 साल बाद चीता फिर से भारत की भूमि पर चीतों की रफ्तार दिखाई देगी। चीतों को भारत लाने के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि ये PM मोदी के भारत के वन्यजीवन को पुनर्जीवित और विविध बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। भारत में चीतों को वापस लाने वाला ‘Project Cheetah’ दुनिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट में से एक है। प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे कूनो नेशनल पार्क से हेलिकॉप्टर के जरिए कराहल के लिए रवाना हो जाएंगे।

दोपहर 12 बजे श्योपुर जिले में कराहल तहसील मुख्यालय पर आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां PM मोदी ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास’ योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे, जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के लिए काम करेंगे। इसके अलावा PM मोदी का आईटीआई के छात्रों के एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। शाम को PM मोदी नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी लॉन्च करेंगे। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिवस पर तमाम केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने ट्वीट करते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

National

DPI के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर रहा है, बल्कि वह दुनिया भर के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा का एक स्त्रोत बनकर उभरा है। इसकी झलक पिछले हफ्ते देखने को मिली, जब भारत ने डीपीआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका था, […]

Read More
Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More