सोनौली बॉर्डर पर महिला तस्करो को पकड़ने मे बेबस हो रही है एसएसबी और पुलिस

उमेश तिवारी

सोनौली बॉर्डर के इन्डिया गेट से होकर महिला तस्कर भारत से समानों को लेकर खुलेआम जाती है और दो नम्बर गली से नेपाल से तस्करी कर भारत मे लाती है । महिलाओं की संख्या करीब 200 के आस पास है यह सुबह 8 बजे नास्ता कर सोनौली बॉर्डर पर पहुच कर प्रतिदिन रुटीन के हिसाब से सामान इधर से उधर करना इनका पेशा बन गया है ।सोनौली और नौतनवा तक तीन दर्जन गोदाम ,और कई दुकान से कैरिंग का काम होना एक आम बात है । सीमा पर एसएसबी के दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगे हैं । आने जाने वाले की रिकाडिंग भी होती है पर 200 महिलाये प्रतिदिन लाखों के समान इस पार से उस पार करने मे कोई कोताही नहीं बरततीं ।सीमा पर कस्टम ,पुलिस , एसएसबी के मुखबिर भी हैं उसके बाद भी नेपाल से कबाड ,कास्मैटिक , डुप्लीकेट मंजन, साबुन, तेल, सहित दर्जनो समान भारत आ रहे है। कुछ पकडे भी जाते है बाकी 80 प्रतिशत निकल जा रहे हैं । सीमा पर डी आई जी ,कप्तान , दौरा भी करते रहे हैं उसके बाद भी तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है । महिला तस्करों को पकडने से 40 प्रतिशत तस्करी रुकने का अनुमान है । वहीं अगर गस्त रात दिन हो तो पकडन्डी पर तस्करों पर लगाम लगाया जा सकता है ।

पुलिस और एसएसबी महिला तस्करों की धरपकड़ क्यों नही कर रही है यह एक बड़ा सवाल है। भारत नेपाल सीमाई क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी व पुलिस की चौकसी लगातार जारी है । बीते गुरुवार की देर शाम एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉर्डर क्षेत्र में अभियान चलाया। पगडंडियों के रास्तों पर आने-जाने वालों की तलाशी ली और पूछताछ भी की। पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी निरीक्षक राजीव तिवारी व सोनौली कोतवाली के एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। उनके साथ करीब एक दर्जन जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर भारत-नेपाल सीमा के हरदी डाली गांव, चौराहे व पगडंडी रास्तों पर पैदल गश्त किया। गश्त में एसआई अखिलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत पांडेय आदि शमिल रहे। एसएसबी 66वीं वाहिनी बीओपी निरीक्षक राजीव तिवारी का कहना है कि सीमाई गांवों में लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। भारत-नेपाल के पगडंडी रास्तों व सीमाई क्षेत्रों में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है। दो दिनों से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों मे भारी वर्षा हो रही है उसके बाद भी रात मे गश्त जारी है ।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More