भारत ने गिल और अय्यर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 का लक्ष्य

इंदौर। श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल के शतकों और आखिरी ओवरों में सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने रविवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया है। भारत की ओर से ओपनिंग के लिए भेजे गये रुतुराज गायकवाड़ (8) हेज़लवुड ने एलेक्स कैरी के पीछे कैच कराकर आउट कर सस्ते में निपटा दिया। उस समय चौथे ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था।

इसके बाद अय्यर ने शुरुआत से ही शानदार शॉट लगाये और अपने साथी के रूप में गिल के साथ खुलकर रन बनाने का प्रयास किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की और अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। बारिश के कारण करीब 40 मिनट तक खेल रूका रहा। लेकिन इससे अय्यर और गिल की बल्लेबाजी में कोई परिवर्तिन नहीं आया। गिल ने 97 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन और वही अय्यर ने 90 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 105 रन बनाए।

ईशान किशन ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाये उन्हें जैम्पा की गेंद पर कैरी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार 37 गेंदों में नाबाद 72 ठोकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। रवींद्रर जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन को दो विकेट जबकि जॉश हेज़लवुड,शॉन ऐबट और ऐडम ज़ैम्पा को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More