मोदी 17 अक्टूबर को किसान सम्मान सम्मेलन का उदघाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। मोदी इस अवसर पर किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकरों और अन्य सम्बन्धित पक्षों को सम्बोधित करेंगे। कृषि और उर्वरक मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 13 हजार से अधिक किसान तथा 1500 कृषि स्टार्टअप हिस्सा लेंगें। इसके अलावा करीब एक करोड़ किसान वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत करीब आठ करोड़ किसानों को 16000 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये जायेंगे। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी उदघाटन करेंगे। लगभग 300 स्टार्टअप व्यवस्थित खेती, फसलोपरांत एवं मूल्य संवर्धन समाधान, वेस्ट टू वेल्थ, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन आदि से संबंधित नवाचार का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का भी उदघाटन करेंगे। इस योजना के तहत निजी, सहकारी या कम्पनियों के खुदरा उर्वरक बिक्री केन्द्रों को ‘वन स्टाप शाप ’ के रुप में परिवर्तित किया जायेगा।इन केन्द्रों पर उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण मिलेगा तथा यहां मिट्टी जांच की सुविधा भी होगी। इस योजना के तहत तीन लाख 30 हजार से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को माडल केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री उर्वरक क्षेत्र में ‘ एक राष्ट्र एक उर्वरक ’ नामक पहल की भी शुरुआत करेंगे। केन्द्र सरकार उर्वरक कम्पनियों के लिए ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उनकी वस्तुओ का विपणन करना अनिवार्य कर रही है। कार्यक्रम में भारत यूरिया बैग जारी किया जायेगा। मोदी इस अवसर पर उर्वरकों की जानकारी से संबंधित ई पत्रिका इंडियन एज का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसान अधिक पैदावार के लिए जरुरत से अधिक रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं जिससे जमीन खराब होती है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। ई पत्रिका के माध्यम से किसानों को उर्वरक के प्रयोग की सही जानकारी मिल सकेगी जिससे उसकी बर्वादी रुकेगी। (वार्ता)

National

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी लोगों के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन दोहराया

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष को खत्म करने को लेकर दो-राज्य समाधान के अपने समर्थन को दोहराया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में टू-स्टेट सॉल्यूशन की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें फिलिस्तीनी लोगों के लिए इजरायल की सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीमाओं के […]

Read More
National Politics

देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं कांग्रेस की नीतियांः सीएम योगी

अपने सरकारी आवास पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस दिशाहीन थी, अब नेतृत्व विहीन भी हो गई है कांग्रेस के नेता भारत की सभ्यता, संस्कृति को अपमानित करने का करते हैं प्रयासः सीएम महाराष्ट्र दौरे पर जाने से पहले सीएम ने कहा, वहां की राष्ट्रवादी जनता मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देने […]

Read More
National

DPI के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर रहा है, बल्कि वह दुनिया भर के अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा का एक स्त्रोत बनकर उभरा है। इसकी झलक पिछले हफ्ते देखने को मिली, जब भारत ने डीपीआई पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका था, […]

Read More