मिड डे मील में काम कर रोमांचित हैं रणवीर शौरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी अपनी आने वाली फिल्म मिड डे मिल में काम कर रोमांचित हैं। अनिल सिंह ने फिल्म मिड डे मील में अभिनय, निर्देशन और निर्माण किया है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें रणवीर शौरी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे। रणवीर शौरी ने कहा, कि मिडडे मील में काम करना वास्तव में मेरे जीवन में उन परियोजनाओं में से एक रहा है। जिसने मेरे दिल को छुआ है। हम अक्सर बड़ी फिल्में बनाते हैं जिनमें बहुत सारा एक्शन, ड्रामा और बहुत कुछ होता है।

लेकिन हम कभी भी सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं, जो हम में से हर एक के लिए जानना बहुत जरूरी है। इस फिल्म ने निस्संदेह मुझे भोजन का महत्व सिखाया है, और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी क्योंकि इसमें कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं दिखा है। रणवीर शौरी ने कहा, कि अनिल सिंह के साथ इस प्रोजेक्ट में काम करना काफी संतोषजनक अनुभव है।अनिल मेहनती है, जिसने यह सुनिश्चित किया कि वह दर्शकों को जो संदेश देना चाहता है उसे बड़े पर्दे पर बताया जाये। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह दर्शकों को क्या संदेश देना चाहते हैं। मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद आया। (वार्ता)

 

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More