सहारा हॉस्पिटल में मरीज के पैंक्रियाज के कैंसर की चुनौतीपूर्ण सर्जरी में मिली सफलता

लखनऊ।  कई अस्पतालों में संतोषजनक इलाज न मिलने से मायूस एक गंभीर रोगी को गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल (Sahara Hospital)  में कारगर इलाज मिला। गैस्ट्रो सर्जन डा. अजय यादव ने उसके गाल ब्लैडर के कैंसर की चुनौतीपूर्ण सर्जरी में सफलता पायी। इस मरीज को किडनी, बीपी और हृदय की बीमारी थी। बेहतर उपचार मिलने पर मरीज और उसके परिजनों ने डाक्टर और प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रायबरेली निवासी 49 वर्षीय मो. रियाज को ज्वांइनिडस की शिकायत हुई।

उन्होंने सहारा हॉस्पिटल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर अंकुर गुप्ता को दिखाया। डॉक्टर ने मरीज का अल्ट्रासाउंड, सीटी, MRI और बायोप्सी भी करवाई। जांच में एक नस में गांठ का पता चला। डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि उसे गाल ब्लैडर का कैंसर है, इसका आपरेशन करना होगा। तब मरीज ने फिर सरकारी हॉस्पिटल (Government Hospital)में और फिर मुम्बई में भी एक हॉस्पिटल में दिखाया, जहां मरीज की गम्भीर हालत के कारण आपरेशन करने से मना कर दिया।

फिर मरीज ने सहारा हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अजय यादव ने परामर्श देते हुए, बताया कि मरीज का प्रोटीन लेवल बहुत कम और किडनी, बीपी के साथ हृदय रोग है। ऐसी हालत में उसका आपरेशन करना काफी जोखिम भरा है। इसके बावजूद भी डॉ. अजय यादव ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। लगभग साढ़े आठ घंटे तक चले अपारेशन के बाद सर्जरी में सफलता मिली। कुछ दिनों बाद मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली और सभी रिपोर्ट सामान्य आयीं।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक “सहारा” ने मरीजों की सुविधा व जटिल से जटिल सर्जरी के इलाज हेतु विश्वस्तरीय हॉस्पिटल निर्मित करवाया है जहां पर अत्याधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञों की अनुभवी टीम उचित मूल्य पर निरंतर इलाज उपलब्ध करवा रही है। सिंह ने बताया कि हमारे डाक्टरों की टीम हर चुनौती व जटिलताओं से निपटने के लिए निरंतर तत्पर रहती है और इलाज देकर सहारा हॉस्पिटल में नये आयाम स्थापित कर रही है। यह जटिल सर्जरी की सफलता उसी क्रम में एक कड़ी है। (BNE)

 

Health

हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी-प्रो.मनोज कुमार

विशेष संवाददाता वाराणसी। हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी है। जो मूलतः लड़कों में पाया जाने वाली लाइलाज बीमारी है। जनपद के हीमोफीलिया सेन्टर में लगभग 12 सौ मरीज़ पंजीकृत हैं। जिनका ईलाज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हीमेटोलाजी विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त बातें विश्व हीमोफीलिया दिवस पर  हीमेटोलाजिस्ट प्रो.डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पहड़िया […]

Read More
Health Uncategorized

सेक्टम का संकल्प -अब हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से नहीं होगी कोई मौत

लखनऊ| स्वास्थ्य सेवाएं भले ही तकनीक से लैस हो चुकी हैं, लेकिन आज के दौर में भी इमर्जेन्सी सेवाएं व इससे जुड़े नेटवर्क उतने अधिक मजबूत नहीं हुए हैं ,जितने होने चाहिए थे .किसी के घर में यदि कोई अचानक बीमार हो जाये या फिर किसी के साथ कोई ऐसा हादसा हो जाये जिससे उसकी […]

Read More
Delhi Health

90% भारतीय महिलाओं में है विटामिन-D की कमी, शरीर दर्द से राहत के लिए वे चुनती हैं अस्थायी समाधान

हड्डियों के दर्द की अनदेखी और समस्या की जड़ यानी विटामिन-D की कमी को लेकर बनी रहती हैं लापरवाह नई दिल्ली । हमारे शरीर में विटामिन-D की मात्रा 30ng/ml से कम होना अपर्याप्त माना जाता है या इसे विटामिन-D की कमी के तौर पर परिभाषित किया जाता है, जिसके कारण बोन हैल्थ बिगड़ती है और […]

Read More