मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ कार्यक्रम

  • महराजगंज में परिणय-सूत्र में बंधे 581 जोड़े

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। महराजगंज जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमे कुल 581जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह में अल्पसंख्यक वर्ग के 24 जोड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग के 251 जोड़े, सामान्य वर्ग के 18 जोड़े एवं अनुसूचित जाति के 288 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विधान सभा  सदर विधानसभा में 206 नौतनवां में 131, सिसवा में 116, फरेन्दा में 40 एवं पनियरा में 88 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर बुधवार को देर शाम तक कार्यक्रम चला। महालक्ष्मी लॉन, चिउरहां रोड, महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब मां–बाप की बेटी के विवाह संबंधी आर्थिक चिंता को दूर करने का कार्य किया है। इस योजना से आज हजारों बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं और उन्हें भावी जीवन के लिए आवश्यक वस्तुएं भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह का प्रमाण पत्र और आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार ने भी संबोधित किया। बीडीओ सदर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ घुघली मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (स०क०), शफी आलम के साथ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More