महराजगंज में मौत का कूआं बना नवनिर्मित मैरेज हॉल

  • मैरिज हॉल की छत गिरने से तीन मजदूरों की मौत, पांच घायल
  • मैरेज हॉल घटना मामले में दो हिरासत में, मुकदमा दर्ज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवनिर्मित मैरेज हॉल का निर्माणधीन छत भरभराकर नीचे गिर गया। मलबे में दबे होने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक नवनिर्मित निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत लगाने के दौरान शटरिंग सहित पूरा मलबा भरभराकर नीचे गिर गया। उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बचाव और राहत कार्य में तेजी, घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के करीब निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत लग रही थी। इस दौरान कुछ मजदूर नीचे से थोक लगा रहे थे कि इसी बीच गिट्टी और मसाले की पहली खेप छत पर पड़ते ही छत एक तरफ से ढहने लगी। छत के ऊपर और नीचे मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते कि तब तक छत व दीवार सहित पूरा मलबा भरभरा कर नीचे गिर गया। छत पर मौजूद राजगीर मिस्त्री व मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए। जेसीबी और कटर की मदद से मलबे के नीचे दबे मजदूरों को आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया। वहां पिपरा परसौनी निवासी यश कुमार (21) और रमाशंकर भारती (30) और बेलवा खुर्द निवासी नीरज (25) को मृत घोषित कर दिया गया। एक मजदूर को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल रूद्रपुर शिवनाथ के संतोष,सूर्यभान गौतम , गुलरिहा के अजय गिरि,पिपरा सोहट के रविन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेन्द्र मीना ने राहत- बचाव कार्य की मानिटिरंग शुरू की। एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ प्रशासन ने पूरे मामले की जांच भी शुरू करा दी है। डीएम अनुनय झा ने बताया कि हादसे में मैरेज हॉल मालिक और शटरिंग ठेकेदार की प्रथमदृष्टया लापरवाही सामने आ रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर सरकारी सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख की सहायता पीड़ित परिवार को दी जाएगी। मौके पर एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

घटना का सीएम ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अनुनय झा ने मातहतों को बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बचाव में तेजी लाने, घायलों को समुचित इलाज व मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी, डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेंद्र मीना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बचाव कार्य का जायजा लिया। विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने कहा है कि सरकार की तरफ से मजदूर पीड़ितों को हर संभव मदद दिया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को पाच- पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जायेंगे तथा घायल मजदूरों का समुचित इलाज कराया जाएगा।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More