फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार को उम्रकैद की सजा

वाराणसी। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एक विशेष अदालत ने 33 साल से अधिक पुराने फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में बुधवार को आजीवन कारावास और 2.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अभियोजन सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अवनीश गौतम की MP-MLA  अदालत ने मंगलवार को मुख्तार को दोषी ठहराया था। अदालत ने बुधवार को सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि मुख्तार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया, जो वर्तमान में बांदा जेल में बंद हैं।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि जून 1987 में मुख्तार ने तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, गाजीपुर के कार्यालय में डबल बैरल बंदूक के लाइसेंस के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा, “मुख्तार पर यह आरोप लगाया गया कि कर्मचारियों की मिलीभगत से उसने जिलाधिकारी और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (SP) के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए लाइसेंस अर्जित किया था। सूत्रों ने बताया कि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद दिसंबर 1990 में मुख्तार समेत पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद 1997 में मुख्तार और आयुध लिपिक गौरी शंकर श्रीवास्तव के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इस बीच मुकदमा चलने के दौरान आरोपी गौरी शंकर की मृत्यु हो गई थी।

अभियोजन सूत्रों ने कहा कि मुख्तार को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 467/120 बी (आपराधिक साजिश के साथ मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी) के तहत आजीवन कारावास और एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ सात साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा धोखाधड़ी के तहत 50,000 रुपये, धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी के तहत सात साल की कैद और 50,000 रुपये का जुर्माना और शस्त्र अधिनियम के तहत छह महीने की कैद और 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी और आरोपी द्वारा जेल में बिताया गया समय सजा में जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इससे पहले पिछले साल जून में उन्हें कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अब तक मुख्तार को आठ मामलों में सजा हो चुकी है।

Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More