विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश

विकास भवन में हुआ साप्ताहिक बैठक


उमेश तिवारी


महराजगंज। गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला बेसिक शिक्षा अधिकार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, और समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, वह समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त (एम०डी०एम०) को निर्देशित किया गया कि किचेन गार्डेन की धनराशि सम्बन्धित को शतप्रतिशत उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

इसके अलावा सीएम फैलो को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक साप्ताहिक बैठक से पूर्व एक विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, सी०एच०सी० सेन्टर का निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करने के साथ ही साथ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कम्पोजिट की धनराशि कायाकल्प की 05 पैरामीटर बालक/बालिका शौचालय, बालक/बालिका मुत्रालय एवं विद्युत वायरिंग कराते हुए अन्य कार्यो को कराना सुनिश्चित करें। और सभी खण्ड विकास अधिकारियो/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा कम्पोजिट की धनराशि से विद्यालय में हो रहे कार्यो की सत्यापन करते रहें।

इसके अलावा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कायाकल्प के कार्यो का शत-प्रतिशत पोर्टल पर फिडिंग कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक साप्ताहिक बैठक विकास खण्डों में कराना सुनिश्चित करें, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत / आई0एस0बी0), बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, उप खण्ड अधिकारी, विद्युत, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं अन्य विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसकी कार्यवृत मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध गिराने को निर्देशित किया।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More