भाजपा अगड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी : डिप्टी सीएम
पत्रकार की हत्या और पत्रकारों को पिटवाने का जवाब देना होगा अखिलेश को : सीएम
राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे के पूरक : मौर्य
लखनऊ । चुनावी दौरे पर बरेली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं, क्योंकि उनके सपने चकनाचूर हो गए है। जनता को मालूम है कि दंगाइयों के गिरोह के सिवा सपा और उसके नेता के पास कुछ नहीं है। सपा की साइकिल पंक्चर है। BSP का कहीं अता-पता नहीं है। बरेली में पत्रकारों के सवालों पर उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि पता नहीं राहुल गांधी विदेश में हैं या देश में इस मायने में राहुल और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक-दूसरे से कम नहीं हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। राज्य में कांग्रेस नेताओं के पास फोटो खिंचाने के अलावा कोई और काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जाट, गुर्जर, सैनी, कश्यप समाज हो या अनुसूचित वर्ग सब भाजपा के साथ हैं। भाजपा अगड़ा, पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी है। इस त्रिवेणी में सभी समाहित हैं।
इस मौके पर उन्होंने अपील की बरेली को 2017 का इतिहास दोहराकर सभी नौ सीटों पर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएंगी। उनका कहना था कि सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको स्थान, भाजपा के पास समाज के सभी वर्गों का गुलदस्ता है, जबकि सपा के पास गुंडे, अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों का कैक्टस है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि पत्रकार सुधीर सैनी की सहारानपुर (Saharanpur) में हत्या और अखिलेश यादव के गुंडों ने गाजियाबाद में कल पत्रकारों को पीटा, इसका जवाब उनको देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर अपनी पिछली 47 सीटें बचा लेंगे तो मैं मानूंगा कि वह अच्छे नेता हैं। पांच साल में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के नेता अखिलेश यादव कितने दिन देश में रहे, कितने दिन विदेश में रहे, कितने घंटे कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगाए। इसका खुलासा उनको करना ही पड़ेगा।