अमित पासी का धमाकेदार T20 डेब्यू

  • 55 गेंदों में 114 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, SMAT में बड़ौदा की जीत का हीरो!

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 का ग्रुप C मुकाबला सोमवार को वैसा ही था जैसा क्रिकेट फैंस को पसंद आता है – रोमांच, ड्रामा और एक नया सितारा। सर्विसेज के खिलाफ बड़ौदा की पारी में विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी ने ऐसा तूफान ला दिया कि 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो गया। 26 साल के अमित ने डेब्यू T20 में 55 गेंदों पर 114 रन ठोके – 9 छक्के, 10 चौके! ये न सिर्फ भारत का तीसरा T20 डेब्यू शतक था, बल्कि पाकिस्तानी बिलाल आसिफ के 2015 के रिकॉर्ड की बराबरी भी। सोचिए, पहली ही मैच में इतिहास रच दिया!

अमित को जितेश शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था। शुरूआत में शायद कोई सोच भी न ले कि ये युवा इतना कमाल कर देगा। सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन अमित ने ओपनिंग करते हुए धमाल मचा दिया। उनका स्ट्राइक रेट 207.27 रहा – हर गेंद पर आक्रमण। बड़ौदा ने 20 ओवरों में 220 रन बनाए, जिसमें अमित का योगदान आधा से ज्यादा। सर्विसेज ने कुवार पाठक (51) और रवि चौहान (51) की पारियों से चेज किया, लेकिन 14 रन से हार गई। अमित को प्लेयर ऑफ द मैच मिला। बड़ौदा अब 16 अंकों से तीसरे स्थान पर, जबकि सर्विसेज 7 में से 6 हार के साथ आखिर में।

ये रिकॉर्ड T20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में अमित को टॉप पर ले आया। बिलाल आसिफ (114, 2015) के बाद अब अमित का नाम। लिस्ट देखिए:

T20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन (टॉप 10)

रैंक खिलाड़ी रन गेंदें टीम/वर्ष
1 अमित पासी (भारत) 114 55 बड़ौदा/2025
1 बिलाल आसिफ (पाकिस्तान) 114 61 सियालकोट स्टैलियन्स/2015
3 मोईन खान (पाकिस्तान) 112 कराची डॉल्फिन्स/2005
4 एम स्पूर्स (कनाडा) 108 कनाडा/2022
5 एस भांबरी (भारत) 106 चंडीगढ़/2019
6 पीए रेड्डी (भारत) 105 हैदराबाद/2010
7 एलई डनबा (सर्बिया) 104 सर्बिया/2019
8 अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान) 102 सेंट्रल पंजाब/2020
9 रविंदरपाल सिंह (कनाडा) 101 कनाडा/2019
10 आसिफ अली (पाकिस्तान) 100 फैसलाबाद वॉल्व्स/2011

अमित की पारी में वो आक्रमकता थी जो SMAT को रोमांचक बनाती है। पहले 10 ओवरों में ही 80 रन जड़ दिए। छक्कों की बौछार ने सर्विसेज के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। हार्दिक पांड्या के जिगरी दोस्त होने का फायदा भी मिला – हार्दिक ने सोशल मीडिया पर तारीफ की, “भाई, तूने डेब्यू में ही धमाल मचा दिया!” अमित ने कहा, “ये टीम की जीत है। डेब्यू में शतक सपने जैसा था।”

SMAT में युवा टैलेंट उभर रहे हैं। अमित का ये प्रदर्शन IPL फ्रेंचाइजी का रडार पर ला सकता है। बड़ौदा की ये जीत ग्रुप C में बड़ा बूस्ट है।

National Sports

स्मृति मंधाना का नया अध्याय: शादी टूटने के बाद नेट्स में वापसी

क्रिकेट और पर्सनल लाइफ का क्या रिश्ता है – कभी मैदान पर धमाल मचाओ, कभी मैदान के बाहर सब कुछ संभालो। स्मृति मंधाना ने ये साबित कर दिया। महिला क्रिकेट की चमकती सितारा, जिसने वर्ल्ड कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाया, ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया जो सोशल मीडिया को हिला […]

Read More
Sports Uncategorized

BCCI और एडिडास ने रायपुर में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर, एडिडास ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के साथ साझेदारी में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया है। यह जर्सी सबसे पहले इस स्टेडियम में मौजूद लोगों ने देखी, […]

Read More
Sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी बेकार

 अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी से 1 गेंद रहते गोवा ने बिहार को 5 विकेट से धोया कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी में गुरुवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) पर बिहार और गोवा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, और यह […]

Read More