शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश का ये छोटा-सा शहर, जहां कभी कभार शांति की हवा चलती है, कल रात एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की भेंट चढ़ गया। जनता मैरिज लॉन में एक निकाह की रस्म के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐसा हंगामा मचा दिया कि पूरा इलाका सिहर उठा। मामला था – एक मुस्लिम युवक का नाबालिग हिंदू लड़की से निकाह। सूचना मिलते ही बजरंग दल ने पुलिस को साथ लेकर धावा बोल दिया। दूल्हा साहिल, दुल्हन (उम्र 16 वर्ष) और एक दर्जन बाराती – सब थाने पहुंचे। विदाई की घड़ी आ चुकी थी, लेकिन हंगामे ने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया।
सब कुछ शुरू हुआ रात सवा 10 बजे। थाना सदर बाजार के शाहवाज नगर में जनता मैरिज लॉन सजा था। सूचना मिली कि साहिल नाम का मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की से निकाह कर रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फौरन मैरिज लॉन पर धावा बोल दिया। “ये लव जिहाद है!” चिल्लाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस भी पहुंच गई। शुरू में बारातियों ने लड़की को मुस्लिम बताया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर सच्चाई खुल गई। लड़की की मां गुंजन सक्सेना ने कबूल किया – बेटी हिंदू है, उम्र 16 साल। मार्कशीट से उम्र की पुष्टि हुई। निकाह हो चुका था, विदाई की तैयारी चल रही थी। बजरंग दल ने तुरंत सबको पकड़ लिया और थाने पहुंचा दिया।
यूपी में SIR का तूफान: 2.27 करोड़ वोटरों के नाम कटने की कगार पर
पुलिस अब तहकीकात में जुटी है। POCSO एक्ट, बाल विवाह निषेध कानून और IPC की धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी। साहिल पर लव जिहाद का शक है। लड़की की मां ने भी शिकायत दर्ज कराई। बजरंग दल के प्रदेश महासचिव हिमांशु द्विवेदी ने कहा, “ये प्रशासन की नाकामी है। शिकायतें आ रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लव जिहाद के केस रुक क्यों नहीं रहे?” विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया, लेकिन स्थानीय BJP विधायक ने समर्थन किया – “कानून सबके लिए बराबर है।” ये घटना यूपी के उन कई मामलों की याद दिलाती है जहां लव जिहाद के नाम पर तनाव फैलता है। नाबालिग लड़की का निकाह, सांप्रदायिक हंगामा – ये चक्र टूटना चाहिए। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी होगी। क्या ये सच्चा लव जिहाद था या मजबूरी का खेल? जवाब आने दो। फिलहाल, शाहजहांपुर की रातें फिर सतर्क हो गई हैं।
