ए अहमद सौदागर
लखनऊ। आलमबाग इलाके में रहने वाली एक युवती शनिवार शाम करीब नौ बजे हसनापुर एक मकान के पास गाय के बच्चे को चारा खिलाने गई थी इस दौरान मकान से अपने बेटे संग निकली महिला ने गालियां देते हुए झगड़ा शुरू कर दिया इस दौरान बेटे और मोहल्ले के आधा दर्जन युवक ने युवती के साथ बैड टच भी किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक युवती शाम समय हसनापुर में एक मकान के बगल मे गाय के बच्चे को दवा और चारा डाला था तभी उस मकान से एक औरत आई और भद्दी गालियां देने लगी युवती ने मना किया तो घर के अदंर से एक लड़का आया और वो भी गाली-गलौज करने लगे।
जिस पर युवती विडियो बनाने लगी तो उस औरत ने मेरा फोन छीन लिया और लड़का मारपीट पर उतारू हो गया और धक्का देते हुए चेस्ट पर प्रहार कर दिया इसी दौरान पांच-छह और लोग आ गए जिनके द्वारा भी मुझे गाली गलोज की, धक्के मारे और गलत तरीके से हाथ भी लगाया। इंस्पेक्टर के अनुसार युवती की शिकायत पर छेड़छाड़,मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जा रही है।
