- इंस्पेक्टर चिनहट ने निभाई अहम भूमिका, सुरक्षा के घेरे में चल रही थी कलस यात्रा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट कस्बा स्थित छोहरिया माता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत लल्ला बाबा के तत्वावधान में सोमवार को पूजा-पाठ के बाद पूरे चिनहट इलाके में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बताया जा रहा है कि यात्रा में 551 महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा दल-बल के साथ यात्रा के साथ चल रहे थे। बताया जा रहा है कि श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ छोहरिया माता मंदिर परिसर में होगा।
ये भी पढ़े
पति और प्रेमी दोनों साथ-साथ… अनोखा बंटवारा सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पंचायत भी सन्न
श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ होने से पहले छोहरिया माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ सोमवार कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। महंत लल्ला बाबा के अलावा भारी संख्या में भक्त कलस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान छोहरिया माता के जयकारे गूंज रहे। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु पीले लाल वस्त्र पहनकर एवं सिर पर कलश रखकर चल रहीं थीं।
ये भी पढ़े
हैवानियत: आठ महीने तक नाबालिग की इज्जत से खेलता रहा दरिंदा, अब हो गई प्रेग्नेंट
ऐसे निकाली जाती है कलस यात्रा
कलस यात्रा एक धार्मिक जुलूस है, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलतीं हैं। जैसे भागवत कथा या नवरात्रि की शुरुआत में निकाली जाती। हालांकि यह आस्था का मामला है कभी भी महिला भक्त कलस यात्रा लेकर निकलती या फिर साल में एक या दो कलश यात्रा निकाली जाती है, और देवी-देवताओं का आह्वान करने के साथ-साथ वातावरण की शुद्धि के लिए भी निकाली जाती है। इस यात्रा लोग अक्सर पीले वस्त्र पहनते हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कलश यात्रा को सुरक्षित समाप्त कराने के कड़े इंतजाम किए गए थे और इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ-साथ चल रहा था।
ये भी पढ़े
दूध देते देते मालकिन को सेट कर ले गया दूधिया, कर गया ये बड़ा कारनामा
