- प्रेमी के साथ हत्यारिन चांदनी गिरफ्तार,
- घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा, कारतूस व मृतक की बाइक बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। आखिर कोई किस पर भरोसा करे। सात फेरे लेने के बाद संविदाकर्मी प्रदीप गौतम जिस पत्नी पर जान छिड़कता था, वहीं कलयुगी पत्नी उसकी जान की दुश्मन बन गई। प्रेमी की चाहत में उसे इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी बच्चा लाल ने शराब पिलाने के बाद गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मंगलवार को इस सनसनीखेज मामले का राजफाश कर बेरहम पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति और उसके प्रेमी बांदा जिले के कासिमपुर क्षेत्र स्थित कुर्रा निवासी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा, बरामद व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़े
सुनकर दिल जायेगा दहल: एक साथ 83 बच्चों की मां बनने जा रही है यह मंत्री…
सनद रहे कि बीकेटी क्षेत्र स्थित मामपुर बाना गांव निवासी प्रदीप गौतम की बीते 25 अक्टूबर 2025 को बीकेटी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित रिंग रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चांदनी गौतम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज मामले छानबीन की तो हत्या करने शक का शक करीबियों पर ही गहरा रहा था। तभी पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पुलिस द्वारा किए गए सवालों के घेरे में फंस गई और अपना जुर्म इक़बाल करते कहा कि उसी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल से पति की हत्या कराई है।
ये भी पढ़े
उत्तर प्रदेश में सरपट दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 46 IAS अफसरों के तबादले
चांदनी गौतम ने जैसे ही अपना जुर्म स्वीकार किया तो पुलिस भी थोड़ी देर के लिए सन्न रह गई। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक इस सनसनीखेज मामले का राजफाश कर पुलिस ने मंगलवार को बांदा जिले के कासिमपुर क्षेत्र स्थित कुर्रा निवासी बच्चा लाल और मृतक पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी उत्तरी के मुताबिक पूछताछ में चांदनी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में चूर होकर झगड़ा और मारपीट करता, जिसके चलते पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बीते 25 अक्टूबर 2025 को अपने प्रेमी बच्चा लाल के हाथों पति को मौत की नींद सुलवा दिया।
मुकदमा दर्ज कराने वाली पत्नी ही निकली पति की कातिल
25 अक्टूबर 2025 को बीकेटी क्षेत्र स्थित मामपुर बाना गांव निवासी संविदाकर्मी प्रदीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि इसी घड़ियाली आंसू बहाते हुए चांदनी गौतम उर्फ ज्योति भी मौके पर पहुंची और चीख-पुकार शुरू की, लेकिन उसकी बनाई गई रणनीति पर मानो पुलिस को पहले ही दिन संदेह हो गया था कि इस घड़ियाली आंसू में कहीं न कहीं छेद जरुर है। पुलिस इस मामले में 36 घंटों तक गहनता से छानबीन शुरू की और जांच-पड़ताल में सामने आया है कि इस हत्याकांड को किसी पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि किसी करीबी का हाथ है। सुबूत हाथ लगते ही पुलिस हरकत में आई और इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर किसी निर्दोष को जेल जाने से बचा लिया।
