- प्रदेश के कई जेल परिक्षेत्रों में 20-25 साल से जमे दर्जनों बाबू
- परिक्षेत्र DIG का संरक्षण प्राप्त होने से नहीं हटाए जाते बाबू
- भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे लंबे समय से एक स्थान पर जमे जेलकर्मी
लखनऊ। प्रदेश की जेलों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए विभाग के आला अफसर भी कम जिम्मेदार नहीं है। कारागार विभाग में जेलों में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ जेल परिक्षेत्र में तैनात बाबुओं के भी तबादले नहीं होते है। विभाग के आला अफसरों ने स्थानांतरण सत्र के दौरान इन दो वर्ग के कर्मियों को अलग कर रखा है। यही वजह है कि प्रदेश की जेलों में दर्जनों डॉक्टर, फार्मासिस्ट और जेल परिक्षेत्र में बाबू पिछले 20-25 साल से जमे हुए हैं। इनके तबादले नहीं होने की वजह से जेलों की व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त होने के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।इधर विभाग के अधिकारियों ने इस गंभीर मसले पर चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़े
प्रदेश सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के लिए हर वर्ष स्थानांतरण नीति लागू करती है। इसमें तैनात कर्मियों के लिए तबादलों के समयावधि का निर्धारण कर रखा है। सरकार की यह स्थानांतरण नीति कारागार विभाग में लागू नहीं होती है। यही वजह है कि इस विभाग के तहत जेलों में तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट और जेल परिक्षेत्र कार्यालयों में तैनात बाबुओं के तबादले ही नहीं किए जाते हैं। स्थानांतरण नहीं होने की वजह से दर्जनों डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और बाबुओं ने लंबे समय से एक ही जेल पर कब्जा जमा रखा है।
ये भी पढ़े
सूत्रों के मुताबिक आगरा जेल परिक्षेत्र में बाबू रंजना कमलेश का दो प्रमोशन के बाद भी इस परिक्षेत्र से तबादला नहीं किया। करीब 20 साल से यह इसी परिक्षेत्र में तैनात है। यह तो बानगी है इसी प्रकार लखनऊ, बनारस, कानपुर, मेरठ, बरेली, गोरखपुर परिक्षेत्र में लंबे समय कई बाबुओं के तबादले नहीं किए गए हैं। सूत्रों की माने तो लंबे समय से एक स्थान पर जमे बाबुओं ने जेलों काम कराने के एवज में दाम तक निर्धारित कर रखे हैं। कुछ ऐसा ही हाल जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्टों का भी है। जेल अस्पतालों में भी इलाज के लिए शुल्क निर्धारित कर जेलों में लूट मचा रखी है। उधर इस संबंध में जब अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन धर्मेंद्र सिंह से बात करने का प्रयास किए गया तो उनका सीयूजी फोन बंद मिला।
ये भी पढ़े
अपने सेक्सी और बोल्ड लुक से इस अदाकारा ने सबको किया घायल, आप भी देखते रह जाएंगे अंदाज
ये भी पढ़े
अरे सुनो! मैंने कपड़े पहन रखे थे, तुम सबको हम नंगे क्यों दिखते हैं….
