- स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अधिकांश बच्चों को अनीमिया
बाराबंकी। माताएं बच्चों के संतुलित आहार पर ध्यान दें, हेल्दी डाइट न मिलने पर बच्चों को एनीमिया, पेट दर्द और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। यह बातें बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार करते हुए केजीएमयू के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पांडेय ने बच्चों व अभिभावकों को बताया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि बदलती ऋतु में खान-पान और साफ सफाई की कमी के कारण बच्चों में पेट दर्द, एनीमिया, खांसी बुखार और संक्रामक रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। वर्षा ऋतु के बाद डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे बुखार रोग बढ़ते हैं, बुखार पीड़ित बच्चों की तत्काल जांच और विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार कराएं।

स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग एक दर्जन बच्चे एनीमिया और फुंसी व पेट दर्द की समस्या में पाए गए जिनका उपचार किया गया। लगभग 170 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी को स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने चिकित्सकों का स्वागत किया। शिक्षिका वंदना वर्मा, शारदा रावत, सरिता यादव ,प्रिया मौर्य, पूनम रत्नाकर, अर्चना ,प्रिंसी वर्मा, पलक कनौजिया, तथा कर्मचारी जियालाल, सरोज, सरस्वती सहित कई अभिभावको ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
ये भी पढ़े
बरेली दंगा यानी मौलाना तौकीर का भड़काऊ एजेंडा, योगी की पुलिस ने डाल दिया डंडा
