पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

  • इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन
  • गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम

नया लुक ब्यूरो

रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, जिन्हें खेलते-खेलते वो खाना-पीना तक कर डालते हैं। लेकिन ऐसा ही एक वाकया झारखंड में हुआ है, जिससे युवक की मौत हो गई। वह पलंग पर लेटा था और गेम खेलते-खेलते रसगुल्ला खा रहा था।

पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में 17 वर्षीय एक किशोर की गले में रसगुल्ला फंसने से मौत हो गई। गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह घर में पलंग पर लेटे-लेटे मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इस बीच, रसगुल्ला अमित के गले में फंस गया, जिससे अमित छटपटाने लगा। घटना के वक्त घर पर केवल अमित के चाचा रोहिणी सिंह ही थे। उन्होंने अमित के गले के अंदर अंगुली डालकर रसगुल्ला निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अमित को निरामय नर्सिंग होम लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। रोहिणी सिंह ने कहा कि मैं तीन माह बाद बाहर से काम से लौटा हूं। सुबह अमित गालूडीह स्टेशन से बाइक पर मिठाई लेकर घर पहुंचा था। वह पलंग पर लेटे-लेटे मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इसी क्रम में रसगुल्ला उसके गले में अटक गया। घटना के वक्त अमित सिंह के पिता सुजीत सिंह घर पर नहीं  थे। मां उर्मिला सिंह भी घर पर नहीं थी। अमित की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।अमित की एक छोटी बहन है, जो उसे सोमवार को राखी बांधने वाली थी।रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुई इस घटना से परिवार की ही नहीं, पूरे गांव के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

homeslider Jharkhand

सदर थाना के एक चालक को मोहल्ले वासियों ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल

नया लुक ब्यूरो रांची/चतरा। चतरा सदर थाना में चालक के पद पर पदस्थापित एक सिपाही मो तालीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में कुछ लोग मो तालीम को लप्पड़ थप्पड़ करते दिखाई पड़ रहें हैं। बताया जाता है कि चालक मो तालीम शहर के दर्जी बिगहा मोहल्ला में […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखंड: चाईबासा सदर अस्पताल का हाल, मरीजों से जबरन लिखवाया जा रहा बॉन्ड

“मरीज के लिए जो ख़ून ले कर आए हैं वो सुरक्षित है” नया लुक ब्यूरो रांची/ चाईबासा। ब्लड बैंक पर राज्य सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाला रक्त मिल सके। लेकिन हकीकत यह है कि खून चढ़ाने से पहले उसकी गुणवत्ता की […]

Read More
Jharkhand

जो भ्रष्टाचार करे उसे छूट और जो भ्रष्टाचार उजागर करे उस पर मुकदमाः सरयू राय

सरयू राय की दो टूक : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान पूर्ववत जारी बन्ना गुप्ता ने प्रोत्साहन राशि स्वयं लेने का बिल बनाकर कोषागार में भेजा 60 लोगों के नाम प्रोत्साहन राशि हेतु भेजना भ्रष्ट आचरण का द्योतक रांची/जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर उनके मुकदमा […]

Read More