क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा

नई दिल्ली। क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक आज नई दिल्ली में हुई।

बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकताओं और क्वाड के भविष्य के विचारों पर चर्चा हुई।
इससे पहले 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के पांचवें आयोजन के लिए हिरोशिमा में मुलाकात की थी।

इसके अलावा पिछले साल विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की थी। तब जयशंकर ने कहा था हम काउंटर टेररिज्म वर्किंग ग्रुप पर सहमत हैं। हम इंडियन ओशन ड्रीम एसोसिएशन के साथ अधिक निकटता से सहयोग करने पर भी सहमत हुए हैं। हम सामूहिक रूप से क्षेत्र के लिए विभिन्न विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं और कई देश क्वाड के साथ काम करने में रुचि रखते हैं।

भाक्वाड (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद) रत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक रणनीतिक समूह है, जो एक खुले, स्थिर एवं समृद्ध इंडो-पैसिफिक को प्राथमिकताओं के आधार पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और संतुलन बनाना है।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Delhi National

इंडिगो का ब्लैकआउट: 400+ फ्लाइट्स कैंसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी घरेलू उड़ानें रद्द

नई दिल्ली | इंडिगो एयरलाइंस का संकट यात्रियों के लिए अब एक लंबे बुरे सपने में बदल गया है। लगातार चौथे दिन देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का आलम है। शुक्रवार को 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं, जिसमें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी घरेलू उड़ानें मध्यरात्रि तक […]

Read More
Delhi Politics

शालीमार बाग-B उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत

अनीता जैन ने सीएम रेखा गुप्ता के वार्ड में फिर जमाया परचम दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है, और इनमें सबसे अधिक चर्चा का केंद्र रहा शालीमार बाग-B वार्ड। यह सीट दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पुराना वार्ड रहा है। सीएम बनने से पहले […]

Read More
Delhi homeslider

दिल्ली ब्लास्ट केस में सबसे बड़ा खुलासा

दिल्ली में त्योहारों के दौरान हुए IED ब्लास्ट केस में पकड़े गए खूंखार आतंकी दानिश के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। डिलीट की गई फाइलों को रिकवर करने पर जो तथ्य सामने आए हैं, वे बताते हैं कि दानिश अकेला भेड़िया नहीं, बल्कि ड्रोन-आधारित आतंकी हमले की […]

Read More