पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी

नई दिल्ली। आम चुनाव की घोषणा से पहले केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में दो-दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है जो देशभर में शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गए हैं। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96. 72 रुपये प्रति लीटर से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। कल देर रात पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया है जो 15 मार्च को सुबह छह बजे से प्रभावी होगा। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर लिखा कि तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो -दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय लिया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती किये जाने से लोगों की व्यय करने की क्षमता को बल मिलेगा और इससे डीजल चालित 58 लाख भारी वाहनों को परिचालन लागत कम करने, छह करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों का लाभ होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से पहले राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट चार फीसदी कम करने का ऐलान किया था। इससे राज्य में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है। वैश्विक स्तर पर आज अमेरिकी क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 81.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसी तरह लंदन ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।

महानगर…………..पेट्रोल………डीजल  (रुपये प्रति लीटर)

दिल्ली ……………….94.72……………….87.62

मुंबई …………………104.21…………….. 92.15

चेन्नई………………….100.75……………….92.34

कोलकाता…………..103.94……………….90.76 (वार्ता)

Business

सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग के जरिए 1.44 अरब डॉलर जुटाने को तैयार अडानी कनेक्स, पढ़ें दो और बिजनेस खबरें…

अहमदाबाद। अडानी एंटरप्राइजेज और एज कनेक्स के संयुक्त उपक्रम अडानी कनेक्स ने 1.44 अरब डॉलर तक जुटाने के लिए भारत की सबसे बड़ी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग स्थापित की है। कम्पनी ने रविवार को यहां जारी बयान में बताया कि यह लेन-देन अडानीकनेक्स के निर्माण कारोबार में वित्तपोषण पूल को 1.65 अरब डॉलर तक बढ़ा देगा। […]

Read More
Business

निसान ने नई दिल्ली में बढ़ाया नेटवर्क, नया शोरूम और 2 नए डिस्पले सेन्टर समेत खोले चार नए टचपॉइंट्स

नए टचपॉइंट्स में 1 शोरूम, 2 डिस्प्ले सेंटर और बॉडी शॉप के साथ एक सर्विस वर्कशॉप शामिल है देशभर में निसान टचपॉइंट्स की संख्या 270 पर पहुंची   नई दिल्ली, 20 अप्रैल, 2024: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिल्ली में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स लॉन्च कर दिए हैं। नई लॉन्चिंग के साथ देशभर में निसान टचपॉइंट्स […]

Read More
Business

वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनिंदा श्रेणियों में ब्याज दरों में 60 बेसिस प्‍वॉइंट तक की बढ़ोतरी

  पुणे/मुंबई। देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल, बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने ज्यादातर अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि की FD के लिए ब्याज दरों […]

Read More