राममंदिर का प्रतीक रूप सिर पर बांध राजेंद्र तिवारी अयोध्या पहुंचने का दे रहे हैं निमंत्रण

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आजकल प्रभु श्रीराम का एक अनन्य भक्त जो अपनी मूंछ पर मोमबत्ती रखकर नृत्य करने वाला अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृतक है वह अपने सिर पर अयोध्या में बन रहे राममंदिर का प्रतीक रूप धारणकर लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दे रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक के तौर पर ख्याति अर्जित करने वाले श्रीराम भक्त राजेन्द्र कुमार तिवारी अद्भुत कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। आजकल तिवारी प्रभुराम के मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप को सिर पर धारण कर यहां माघ मेला क्षेत्र और प्रयागराज में घूम-घूम कर लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का बेहद अनोखे तरीके से निमंत्रण दे रहे हैं।

मेला क्षेत्र में रविवार को उन्होंने यूनीवार्ता से खास बातचीत कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक अथक प्रयास से नवनिर्मित मंदिर का निर्माण , लंबे अर्से से उपेक्षा का दंश झेल रहा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प और वायु मार्ग से जुड़ने का सुगम मार्ग प्रशस्त कर अयोध्या को एक नए रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या का इससे पहले इस प्रकार भव्य विकास नहीं हुआ। हमें लग रहा है कि वास्तव में भगवान श्रीराम अब अयोध्या पहुंच रहे हैं।

तिवारी का मानना है कि भगवान श्रीराम ने मोदी को केन्द्र में और दानव रूपी माफिया और भू-माफिया को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना सेवक मानकर “राम राज्य” की स्थापना करने के लिए बैठाया है। तिवारी ने बताया कि वह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का ताला खुलने, प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय शिलान्यास के अवसर से लेकर कार सेवा तक के अभियान में सहयोगी और साक्षी रहे हैं। ऐसे दिव्य और भव्य मंदिर के स्वरूप के साथ लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देना सौभाग्य की बात है। उसे हम पूरा कर रहे हैं। उनका कहना है जिस समस्या का हल समझ में ना आये, उसे वक्त और ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए, यकीनन, परिणाम सदैव अच्छा ही होगा। (वार्ता)

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More