लखनऊ में पहली बार धूमधाम से मनाई गई महाराजा खेतसिंह खंगार जूदेव की 883वीं जयंती

लखनऊ। लखनऊ में पहली बार महाराजा खेतसिंह खंगार जूदेव की 883वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव युवा मंच अपना दल (एस) ओंकार सिंह ठाकुर के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में समाज के लोग तथा सांसद व मंत्री शामिल हुए। यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व सांसद नितिन पटेल, विधायक सरोज कुरील, विधायक आर.के. पटेल, राज्य मंत्री राम लखन व बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से समाज के लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनें। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुंदेलखंड का मशहूर दीवारी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में खेत सिंह  की पहली डॉक्यूमेंट्री का शुभारंभ भी किया गया।

सफल आयोजन को लेकर ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि “कृत संकल्प – लखनऊ कूच” सफ़लता हेतु जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं। महामाई के आशीष से आज प्रथमतः राजधानी लखनऊ में खंगार कुल भूषण महाराजा खेत सिंह खंगार जी की जयंती के सुअवसर पर अविस्मरणीय जनसमुदाय की उपस्थिति ने ये संदेश दे दिया कि समाज के लिए लखनऊ क्या दिल्ली भी दूर नहीं है। समस्त समाज बंधु जो 300-350 किलोमीटर दूर से इतने घने कोहरे के बावजूद भी केवल प्रेम हेतु लखनऊ आए, उनका आभारी हूं। जालौन जिले से 2 बस, झाँसी जिले से 1 बस, हमीरपुर जिले से 1 बस, बबेरु (बांदा) जिले से 1 बस, मानिकपुर (चित्रकूट) से 1 बस सहित सैकड़ों निजी वाहन से लोग पहुँचे। मैं इन सभी लोगों का जीवन पर्यन्त ऋणी रहूंगा।”

कार्यक्रम के दौरान, विभूति अलंकरण समारोह में बिहार की शिवम रंजन  (IPS CRPF) को (मणिमाला सम्मान), मुंबई के फिल्म डायरेक्टर राजेश राज को स्व. उदय सिंह पिङारी सम्मान, सतना के पद्मश्री विजेता बाबूलाल दाहिया को खेत सिंह सम्मान, तीरथ  को स्व. राजकुमार अंजना सम्मान, आबकारी अधिकारी आलोक  को स्व.अर्जुन जी सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुंदेली नृत्य दीवारी ने जनता का मन मोह लिया, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में बुंदेलखंड अधिकार मंच के संस्थापक अमित जी व समस्त संगठन की भूमिका सराहनीय रही।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More