विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

  • मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। मुख्यमंत्री से फरियाद के बाद आये आदेश से पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी पूर्व सभासद को 15दिन के अंदर दोनों दुकान खाली करवाने का लिखित समझौता करवाया।

पीड़ित विधवा बाजू देई ने रोते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस विभाग में भी अच्छे व इमानदार अधिकारियों की कमी नहीं है। बंगला बाजार पुलिस कार्यालय के एसीपी साहब गरीबों पीड़ितों के लिए भगवान से कम नहीं है। पहली बार किसी पुलिस के बड़े अधिकारी गोमतीनगर के डीसीपी साहब व बंगला बाजार के एसीपी साहब ने हमारी पीड़ा ध्यान से सुनी और पूर्व सभासद को एक वर्ष पहले दुकान का एग्रीमेंट समाप्त का कागज दिखाते हुए दुकान न खाली करने का कारण पूछा तो पूर्व सभासद ने पन्द्रह दिन बाद दुकान खाली करने का लिखित वादा किया।

सुलहनामा पर दोनों पक्षों ने दो गवाहों के मौजूदगी में हस्ताक्षर किये। विधवा ने बताया तेलीबाग के जिस भाजपा के बड़े नेता जी को पूर्व सभासद बचाव में ले गये थे कि दुकान न खाली करना पड़े उन्होंने भी समझौते पर मोबाइल नं डालकर हस्ताक्षर किया है । विधवा का कहना पन्द्रह दिन बाद हम दुकान खाली करने के दिन चालिस हजार रूपया सभासद को धरौटी जमानत धन राशि वापस कर देंगे।

 

Raj Dharm UP

अमीनाबाद में व्यापारियों ने किया योगी का स्वागत

लखनऊ। अमीनाबाद सभा में पहुंचे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते अमीनाबाद संघर्ष समिति के सदस्य अमीनाबाद में राजनाथ सिंह के समर्थन में सभा में शामिल हुए उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  से मिले अमीनाबाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के अनुसार योगी आदित्यनाथ से मिलकर पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की व अमीनाबाद आने पर […]

Read More
Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More