युवा मांग रहे रोजगार, मिल रही पुलिस की लाठियां: मनीष

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर अपना हक मांग रहे युवाओं पर जिस तरह से प्रदेश की निरंकुश योगी आदित्यनाथ सरकार ने लाठीचार्ज कराया वह निहायत शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ मनीष हिंदवी ने बताया कि वर्ष 2018 से चल रहे 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में 67 दिनों से शिक्षक आंदोलनरत हैं, मगर इस संवेदनहीन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी उसका अनुपालन न करना, यह बताता है कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैये पर उतारू है।

बताया गया कि युवाओं के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार पिछले छह सालों से इस प्रकारण का हल नहीं निकाल पाई। इससे स्पष्ट होता है कि युवाओं को रोजगार देने को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है। स्थिति इतनी भयावह है कि युवा जब अपना हक मांगने सड़क पर उतरते हैं तो सरकार निरंकुशता की सारे हदें पार कर देती है। उन पर लाठियां बरसाई गई तथा रोड़ पर घसीटा गया, महिलाओं से अभद्रता की गई, कई युवा बेहोश भी हो गये।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले इनकी ही सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग में रिक्त पद ही नहीं है। इस बयान से सरकार की कथनी और करनी का फर्क साफ जाहिर होता है। प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि आज जब बेरोजगारी चरम पर है। सरकार का ये रवैया, युवाओं के प्रति उनकी संवेदनहीन सोच को दर्शाता है, जिसे अब प्रदेश का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट देकर भाजपा की तानाशाही सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More