इंडिया गठबंधन की तरफ से जनता लड़ रही चुनावः दिग्विजय

  • मोदी झूठ बोलते हैं और तेजी से पल्टी भी मार लेते हैः सिंह

यशोदा श्रीवास्तव

महराजगंज। मोदी जितनी तेजी से हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरती भाषा का इस्तेमाल करते हैं,उतनी ही तेजी से पल्टी मार जाते हैं। अपनी सभाओं में वे कहते हैं कि कांग्रेस वाले हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र छीन कर ज्यादा बच्चे वालों को  बांट देंगे। लेकिन जब कोई पत्रकार इस पर सवाल करता है तो वे पल्टी मार जाते हैं। कहते हैं कि मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करता। यह उनके फटाफट झूठ का उदाहरण है। वे कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़ा करते हैं जबकि उनका मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा है। मोदी के नेतृत्व में यह तीसरा चुनाव है जब वह एक ही मेनिफेस्टो को अदल-बदल कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।

यह बातें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने महराजगंज के कसबा आनंदनगर में एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने मौजूदा गठबंधन पर कहा कि यह तभी कामयाब होता है, जब गठबंधन दलों के समर्थित वोट एक दूसरे प्रत्याशी को प्राप्त हों। उन्होंने शिद्दत से कहा कि इस बार 100 प्रतिशत ऐसा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार से परिवर्तन की बयार उठती है। इस बार ऐसा ही है। इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में जनता खड़ी हो गई है। पूरा का पूरा चुनाव जनता लड़ रही है।

चुनाव के पहले नया-नया दांव खेलते हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह

आनंदनगर पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला सिद्ध हुआ है। मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध राहुल गांधी ने भरी संसद में किया था। कहा था कि इससे आर्थिक मंदी की ऐसी सुनामी आएगी कि देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी,हुआ भी ऐसा। 50 दिन में स्थिति को संभालने का मोदी का दावा हवा-हवाई होकर रह गया। कहते थे कि इससे आतंकवाद खत्म होगा,जाली करेंसी का चलन बंद होगा,डिजिटल लेन देन बढ़ेगा। क्या हुआ ऐसा?नहीं।

फतेहपुर लोकसभाः क्या गठबंधन करेगा कमाल या जीत के साथ रिकॉर्ड बनाएगी BJP?

उन्होंने कहा जनता पर जो थोड़ी बहुत सितम बाकी थी वह मोदी सरकार ने जीएसटी के जरिए पूरी कर दी। मोदी सरकार का यह भी एक ऐसा  फैसला था जिससे छोटे और मझोले उद्दोग पतियों की कमर टूट गई। हर तरह का व्यापार बर्बाद हो गया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ सबका विकास का दावा झूठा है। इस सरकार में कौन सा ऐसा सेक्टर है जो तबाह नहीं हुआ। खुशहाली केवल गुजरात के ठेकेदारों में आई है। किसान को उसकी उपज का बाजार नहीं मिल रहा। वह दर दर भटक रहा है। उसके केसीसी खाते से फसल बीमा का पैसा कट जाता है लेकिन यह पैसा कौन सी बीमा कंपनी के खाते में जाता है किसी को नहीं पता। उद्दोग पतियों के 16 लाख करोड़ रूपए माफ करने वाली मोदी सरकार किसानों की दुश्मन है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव ही किसान ही नहीं आम जन की हित चिंतक रही है। आखिर साल 2009 में कांग्रेस सरकार ने ही किसानों का 72 हजार करोड़ माफ किया था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की ओर जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उसे कांग्रेस की पांच गारंटी पर भरोसा है। जनता बनाम भाजपा के बीच हो रहे इस चुनाव में परिवर्तन की आहट साफ सुनाई दे रही है।

बांदा लोकसभाः क्या खत्म होगा ‘हैट्रिक’ पर ग्रहण,अब तक किसी की नहीं लगी तिहरी जीत

Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More
Purvanchal

हमारी सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने की सशक्त माध्यम हैं किताबें : नरेश शाण्डिल्य

केशव कल्चर , दीप्ति शुक्ला की एकल संकलन पुस्तक ‘करूणामयी श्री राधे’ एवं साझा संकलन ‘प्रेमावलंबन’ का हुआ विमोचन डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी के कालजयी उपन्यास ‘पिया बावरी’ का पोस्टर एवं कवर पेज हुआ लांच महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के शिक्षक डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी को केशव कल्चर एवं रघुनाथ फाऊन्डेशन के तत्वावधान […]

Read More