राजधानी में लीजिए भदोही की कालीन और मेरठ का ट्रैक शूट

  • पुरानी जेल रोड स्थित जेल मुख्यालय परिसर में बना आदर्शकृति आउटलेट
  • बरेली का फर्नीचर, रामपुर का बल्ब, ज्ञानपुर जेल की डोर मैट आकर्षण का केंद्र

आरके यादव

लखनऊ। भदोही की कालीन, मेरठ का ट्रैक शूट और बरेली का फर्नीचर अब आप राजधानी लखनऊ में खरीद सकते हैं। जेल मुख्यालय ने प्रदेश की जेलों में कैदियों के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए परिसर में आदर्शकृति के नाम से आउटलेट खोल रखा है। पुरानी जेल रोड स्थित सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में खुले इस आउटलेट से यह वस्तुएं आसानी से खरीदी जा सकती है। प्रदेश सरकार के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट के तहत प्रदेश की जेलों में जिले की पहचान बनाने वाले उत्पादों की बिक्री पहले से की जा रही है। इस कड़ी में प्रदेश की जेलों में कैदियों की हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने और कैदियों को अधिक मेहनताना दिलाने के लिए जेल मुख्यालय के अधिकारियों ने परिसर में आउटलेट खोला है। वर्तमान समय मे इस आउटलेट में प्रदेश की करीब एक दर्जन से अधिक जेलों के उत्पाद बिक्री के लिए मौजूद हैं। भदोही की ज्ञानपुर जेल में बनने वाली कालीन और डोर मैट उपलब्ध है। 400 रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की कालीन और ढाई सौ रुपए की कीमत वाले डोर मैट है। इसी प्रकार केंद्रीय कारागार वाराणसी के गमछ़े, चादर, दरी, छड़ी और अचार भी आउटलेट में मौजूद है। कैदियों के हस्तनिर्मित यह गमछे सवा सौ रुपए, चादर 220 रुपए, दरी 250 से 350 रुपए और अचार 90 रुपए में बेचा जा रहा है। आउटलेट में ड्राइंग रुम की सजावट के लिए गाजियाबाद और इटावा जेल की हस्तनिर्मित पेटिंग भी है। इनकी कीमत 1500 से 2000 तक है। घर की शोभा को बढ़ाने के लिए बरेली में शीशम की निर्मित टेबल-कुर्सी है। इसकी कीमत एक हजार से पांच हजार तक है।

आदर्शकृति में ट्रैक शूट की खासी मांग है। मेरठ जेल में खेलकूद के सामान के साथ बंदी ट्रैकशूट भी तैयार करते है। इन ट्रैकशूट की कीमत 550 रुपए से लेकर 1250 रुपये तक है। रामपुर जेल में निर्मित किए गए बल्ब, स्टेबलाइजर व इंर्वटर भी आउटलेट की शोभा को बढ़ा रहे है। इसके अलावा बंदियों के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए खोले गए आउटलेट में आगरा-बरेली जेल के चकला-बेलन, केंद्रीय कारागार नैनी का बुकसेल्फ, राजधानी के आदर्श कारागार की स्टेशनरी व कुर्ता, फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में बनाया गया गार्डन छाता भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जेल पहुंच जाता कैदियों का मेहनताना

जेल मुख्यालय में कैदियों के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री करने वाले जेलकर्मी ने बताया कि आउटलेट पर होने वाली बिक्री का ब्यौरा राजधानी के आदर्श कारागार भेजा जाता है। आदर्श कारागार से प्रदेश जिस जेल के जितने उत्पाद की बिक्री हुई उसकी धनराशि चेक के माध्यम से जेल को भेजी जाती है। जेल प्रशासन के अधिकारी कैदियों की निर्मित उत्पादों का मेहनताना बंदियों को सौंपते है। उधर जेल मुख्यालय के एक वरिष्ठï अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर की जेलों के उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए यह आउटलेट खोला गया है।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More