घर बुलाकर बी कॉम छात्रा की गोली मारकर हत्या

  • क़ातिल गिरफ्तार, अन्य की तलाश
  • चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। कहीं पर कोई अपनों का निशाना बन रहा है तो कहीं पर भरोसेमंदों का। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में गुरुवार सुबह देखने को मिला, जहां एक आदित्य पाठक नाम के युवक ने बीबीडी कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा तिवारी की गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। छात्रा को दयाल रेजिडेंसी में बुलाकर सीने में गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया गया। शुरूआती जांच में बीबीडी कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घटना होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले में बलिया निवासी आदित्य पाठक उर्फ आदित्य पंडित व एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,

मूल रूप से जनपद हरदोई निवासी संतोष कुमार तिवारी कन्नौज जिले में यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक में बतौर सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया कि संतोष कुमार तिवारी की 23 वर्षीय बेटी निष्ठा तिवारी बीबीडी कॉलेज में बी कॉम आनर्स की छात्रा थी। वह बीबीडी क्षेत्र स्थित पारसनाथ हास्टल में अपनी दो सहपाठियों के साथ किराए पर रहती थी।

छात्रा के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात कॉलेज परिसर में गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम चल रहा था कि इसी दौरान जनपद बलिया निवासी आदित्य पाठक उर्फ आदित्य पंडित नाम का युवक निष्ठा तिवारी को बुलाया और अपने साथ लेकर चिनहट क्षेत्र स्थित दयाल रेजिडेंसी में मकान नं ए – 9 में ले गया, जहां अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य पाठक ने निष्ठा के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

,,, पहले से कर रहा था परेशान,,,

छात्रा के पिता संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि उनकी बेटी निष्ठा ने कुछ दिन पहले बताया था कि एक आदित्य पाठक नाम का युवक बहुत परेशान कर रहा है। यह माजरा सुनते ही संतोष ने उसके मोबाइल फ़ोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने की सलाह दी। लेकिन संतोष कुमार तिवारी को नहीं मालूम था कि जिस बेटी को लाड-प्यार से पाला अब वह कभी घर की चौखट नहीं पहुंचेगी।

,,, एक पिता की दर्द: सूली पर लटका दो हत्यारों को,,,

बेटी की दशा देख फूटा आक्रोश

कहा दरिंदों को मिले सज़ा, तभी मिलेगा सुकून,,,,

बी कॉम आनर्स की छात्रा निष्ठा तिवारी की हत्या किए जाने की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया। पिता व उसकी मां संतोषी तिवारी के अलावा रिश्तेदार चिनहट कोतवाली पहुंचे, जहां पर मौजूद डीसीपी पूर्वी सहित अन्य अफसरों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। ग़म में डूबा संतोष कुमार तिवारी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते हुए संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि कातिलों को सूली पर चढ़ा दो तभी सुकून मिलेगा। छात्रा के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात बलिया निवासी आदित्य पाठक उर्फ आदित्य पंडित उनकी बेटी निष्ठा तिवारी को दयाल रेजिडेंसी ले गया और मारने पीटने के बाद गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More