हरितालिका तीज व्रत -18 सितंबर को, सुहाग की रक्षा की कामना

  • निर्जल व्रत कर होगी गौरी आराधना
  • वर्ष का सबसे कठोर व्रत
  • हर सुहागिन करती है व्रत,मायका करता है सहयोग

भाद्रपद शुक्ल पक्ष के तीज का व्रत सबसे कठोर व्रत है, जिसे विवाह के बाद हर सुहागिन निर्जल रह कर पति के दीर्घ, निरोग जीवन,अपने सुहाग की रक्षा के लिए करती है। चतुर्थी युक्त तीज व्रत के बारे मे कहा गया है कि हरितालिका तीज “अवैधव्यकरा स्त्रीणां पुत्र पौत्र प्रवर्द्धिनी”। पूर्व में हिमांचल पुत्री गौरी ने कठोर व्रत कर शिव का वरदान हासिल किया था। स्वयं शिवलिंग से प्रकट होकर गोरी पार्वती को वरण किया और उनकी समस्त  मनोकामना पूरी होने का वरदान दिया था। हजारों साल तक देवी पार्वती ने तप किया तो हरितालिका तीज के दिन ही आकाशवाणी हुई-

भयउ मनोरथ सफल तव,सुनु गिरिराज कुमारि।

परिहरु दुसह कलेस सब, अब मिलहहिं त्रिपुरारि।।

फिर शिवलिंग से शिव ने प्रकट होकर दर्शन दिया। देवी पार्वती से विवाह कर उनकी मनोकामना पूरी किया। यह कथा सर्व विदित है। तब से सभी सुहागिनें इस तिथि पर निर्जल व्रत करती हैं। भोर चार बजे सरगही खाती हैं। दिन भर उपवास के बाद सायंकाल नये वस्त्र आभूषण पहन कर सचहागिन रूप में शिव मंदिर  जाकर महागौरी की अक्षत,चंदन,पुष्प,धूप दीप नैवेद्य से पूजन करती हैं। फिर घर लौटती हैं। दूसरे दिन भोर मे ब्राह्मण को सुहाग की सामग्री,वस्त्र अन्नादि और दक्षिणा दान कर जल ग्रहण करती हैं।

Religion

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711 सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला […]

Read More
Religion

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है। महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति […]

Read More
Religion

जीवन में आ रही हो समस्या तो उसे दूर करने के लिए अपनाएं ये छोटा सा उपाय

कार्य में असफलता दूर करना हो या फिर हटाना हो नजर दोष तो अपनाएं ये कार्य काले तिल के इस तरह उपयोग से धन की समस्या हो जाएगी दूर और हट जाएगा दुख ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री जी’ लखनऊ। कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की […]

Read More