ये काम करने वाला कभी नहीं होता कंगाल

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


लगभग हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे गाड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस का सुख प्राप्त हो। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन हर किसी को मनचाही सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और वह व्यक्ति कभी कंगाल नहीं होता।

करें ये काम

अपनी शक्ति के अनुसार चावल, दूध और चांदी का दान करें।

शाम के समय स्फटिक की माला से ‘ओम श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र का जाप करें।

किसी विद्वान से परामर्श के बाद माणिक्य, मोती और मूंगा रत्न पहने जा सकते हैं।

एक मुखी और ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण किए जा सकते हैं।

शुक्रवार को लाल वस्त्र में जटा वाला नारियल जल में प्रवाहित करें।

प्रतिदिन सुबह कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।

किन्नर को धन या उपहार दें और बदले में उनका आशीर्वाद लें।

 

गुरुवार को केले के पेड़ पर सादा जल चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल और दूध तथा गुड़ चढ़ा कर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

घर की पूर्व दिशा में कैश बॉक्स या तिजोरी रखें। उसके पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं।

उत्तर-पूर्व दिशा में सात क्रिस्टल सजाएं।

घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी और नमक मिलाएं।

घर के अंदर प्लास्टिक के फूल व पेड़-पौधे नहीं सजाने चाहिए।

किचन में रात को जूठे बर्तन न रखें।

शाम को सारे घर में कपूर जलाएं।

बुधवार को पैसों का लेन-देन न करें।

गुरुवार की शाम उत्तर दिशा में कमल के फूल रखें।

Religion

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711 सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला […]

Read More
Religion

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है। महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति […]

Read More
Religion

जीवन में आ रही हो समस्या तो उसे दूर करने के लिए अपनाएं ये छोटा सा उपाय

कार्य में असफलता दूर करना हो या फिर हटाना हो नजर दोष तो अपनाएं ये कार्य काले तिल के इस तरह उपयोग से धन की समस्या हो जाएगी दूर और हट जाएगा दुख ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री जी’ लखनऊ। कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की […]

Read More