रसिका दुग्गल की वेब सीरीज अधूरा का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल की वेबसीरीज अधूरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अधूरा हॉरर वेब सीरीज है। अधूरा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर सात जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी। अधूरा का निर्देशन गौरव के चावला ने और अनन्या बनर्जी ने किया है। वहीं, एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने अधूरा को प्रोड्यूस किया है। अधूरा की कहानी अनन्या बनर्जी ने लिखी है। सीरीज अधूरा की कहानी सात एपिसोड्स में है।

अधूरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘अधूरा’ का ट्रेलर एक बेहद डरावनी कहानी की झलक दिखाता हैं। ‘अधूरा’ की कहानी ऊटी के एक बोर्डिंग स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस सीरीज की कहानी, साल 2007 और साल 2022 ऐसे दो अलग अलग वक्त मे घटी घटनाओं के साथ आगे बढती जाती हैं। जैसे ही अपराध के बोझ के तले जीनेवाले अधीराज (इश्वाक सिंह) का सामना परेशान छात्र वेदांत (श्रेणिक अरोरा) से होता है, तभी से डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं। अतीत और वर्तमान के बीच की रेखा धुंधली होने लगती हैं। इससे भयानक राज से पर्दा धीरे-धीरे हटने लगता हैं।

इन घटनाओं की वजह से 2007 साल की बैच के छात्रों को उनके अंतर्मन के शैतानों से रुबरू होना पडता हैं। स्कूल मे जिस तरह से घटना घटती जाती हैं, उससे वहां मौजूद हर किसी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती हैं। अधूरा में रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, श्रेणिक अरोरा, पूजन छाबड़ा की विशेष भूमिकाएं है, उनके साथ इस सीरीज में राहुल देव, ज़ोआ मोरानी, रिजुल रे, साहिल सलाथिया, अरु कृष्णांश वर्मा, केसी शंकर और जैमिनी पाठक भी नजर आयेंगे। (वार्ता)

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More