बिहार में गोंडा के युवक की निर्दयता पूर्वक पीट- पीट कर हत्या

चोरी का आरोप लगाकर छह युवकों ने गिराकर मारे लात-घूसे और डंडे, अधमरी हालत में ट्रेन में बिठाया


उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले युवक की बिहार में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें 5-6 युवक उस पर चोरी का आरोप लगाकर डंडे घूसे और लात मारते नजर आ रहे हैं। पीटने के बाद उसे अधमरी हालत में ट्रेन में बैठा दिया गया। युवक गोंडा में उतरा, जहां से उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक बिहार के सीवान में एक कुल्फी टोल प्लाजा पर काम करता था। परिजनों को जब सूचना मिली, तो वे अस्पताल पहुंचे और शव को घर ले गए। घरवाले बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो गया। इस पर पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है।

बताते चलें कि गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर गांव में 35 साल का बलवंत सिंह रहता था। वह बिहार के सिवान में कुल्फी टोल प्लाजा पर काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर 6 दबंग किस्म के युवकों ने बलवंत सिंह पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। उसे लात और घूसे भी मारे। पीटकर अधमरी हालत में ट्रेन में बिठाया इसके बाद आरोपियों ने बलवंत को मरणासन्न हालत में शाम को गोंडा की तरफ आने वाली ट्रेन पर बैठा दिया। गोंडा के मनकापुर स्टेशन पर सुबह जब ट्रेन पहुंची, तो बलवंत सिंह बड़ी मुश्किल से स्टेशन पर उतरा। जहां वेंडरों ने उसकी खराब हालत देखकर एंबुलेंस को सूचना दे दी। एंबुलेंस बलवंत को लेकर गोंडा जिला अस्पताल पहुंची।जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। करीब आधे घंटे इलाज के बाद बलवंत सिंह की मौत हो गई। इसके बाद बलवंत की जेब से मिले पहचान पत्र से उसके चाचा को सूचना दी गई। इसके बाद उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि आरोपी बलवीर के कपड़े उतारकर पीटने की कोशिश में थे। हमलावरों में चार आरोपी हरियाणा, दो यूपी के पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान निवासी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखड़, सुमित, विक्रम कौशिक जबकि यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू के रूप में हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बलवीर की मौत की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पिता बोले- लड़खड़ाते हुए गोंडा आया था बेटा

बलवीर के पिता सूर्य नारायण ने बताया, ” मेरा बेटा छह महीने से बिहार के आरा में टोल प्लाजा पर काम कर रहा था। वहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसके बाद ट्रेन में बिठा दिया। बेटा लड़खड़ाते हुए गोंडा पहुंचा। अस्पताल से हमको सूचना मिली तो हम लोग पहुंचे। बेटे की अस्पताल में मौत हो गई। मारपीट करने वाले हरियाणा के रहने वाले हैं। हमारी मांग है कि जिन्होंने मेरे बेटे की हत्या की है उनको फांसी की सजा मिलनी चाहिये।”

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया, ” बलवंत सिंह बिहार के आरा जिले के कुल्हारिया में एक टोल प्लाजा पर काम करता था। किसी बात को लेकर उसके साथियों ने मारपीट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि टोल कर्मचारियों ने ही चोरी के आरोप लगाकर मारपीट की है। उसके बाद ट्रेन में बिठा दिया। जब वह ट्रेन से गोंडा आया तो उसकी हालत ठीक नहीं थी । गोंडा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी।

Purvanchal

गोरखपुर में भू-माफिया का आतंकः अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध परिवार पलायन को मजबूर

चार साल से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ के प्रबंधक मुख्यमंत्री के गृहजिले में आतंक मचा रहे हैं भूमाफिया, विद्यालय अपनी संपत्ति बेचकर छोड़ना चाहता है गोरखपुर खजनी तहसील के ग्रामसभा सांखडाड पांडे से संचालित होता है महर्षि श्रवण वेद विद्यापीठ विद्यालय की जमीन पर दबंगों का […]

Read More
Purvanchal

इंडिया गठबंधन की तरफ से जनता लड़ रही चुनावः दिग्विजय

मोदी झूठ बोलते हैं और तेजी से पल्टी भी मार लेते हैः सिंह यशोदा श्रीवास्तव महराजगंज। मोदी जितनी तेजी से हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरती भाषा का इस्तेमाल करते हैं,उतनी ही तेजी से पल्टी मार जाते हैं। अपनी सभाओं में वे कहते हैं कि कांग्रेस वाले हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र छीन कर ज्यादा बच्चे वालों को  […]

Read More
Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More