आत्मविश्वास में है कमी, तो इन वास्तु टिप्स को अपनाएं

बढ़ेगा आत्मविश्वास और मिलेगी सफलता


जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी जब सफलता नहीं मिलती तो इंसान हताश हो जाता है। इसका एक अहम कारण होता है  कई बार कुछ लोग आत्मविश्वास की कमी होने के कारण काम में ध्यान नहीं दे पाते हैं और सफलता हासिल करने में उन्हें कई कठिनाइयों का समाना करना पड़ता है। इस कमी के चलते वो हमेशा दूसरों से पीछे रहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि सफलता आपके कदम चूमे, तो वास्तु शास्त्र में आत्मविश्वास को बढ़ाने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको अपनाने से जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।

अपनाएं ये उपाय

घर में कम से कम दो सुनहरी मछलियां वाला फिश एक्वेरियम जरूर रखें। इन्हें नियमित रूप से खाना दें। ऐसा करने से आपके आत्मविश्वास में काफी हद तक वृद्धि होगी।

लिविंग रूम को उगते सूरज या दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाएं। इससे आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है और घर से नकारात्मकता भी दूर होती है।

घर में शनि यंत्र रखें। शनि यंत्र को स्थापित करने से न सिर्फ शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है बल्कि इसे घर के कोने में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।

पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा माना जाता है इसलिए भोजन करते समय पूर्व दिशा की ओर मुंह करें। इस तरफ मुंह करके खाने से देवताओं की कृपा और आरोग्य की प्राप्ति होती है और आयु बढ़ती है।

हर दिन सुबह गायत्री मंत्र का जाप करें। नियमित जाप करने से मन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह मंत्र बुद्धि को तेज बनाता है।

रोज सुबह भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने से आत्मविश्वास बढ़ता है।

सीधे खिड़की के सामने अपनी पीठ के बल न बैठें, क्योंकि इससे ऊर्जा बाहर चली जाती है और आत्मविश्वास कम होता है।

हमेशा ऐसे लोगों के साथ अपना समय बिताएं, जो सकारात्मक ऊर्जा से भरे हों।

उन लोगों से हमेशा दूर रहें, जो दूसरों में दोष ढूंढते हैं। ऐसे लोग आपके उत्साह को कम करते हैं।

कभी भी खाली दीवार की ओर मुंह करके न बैठें क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है।

हमेशा घर की खिड़कियां खुली रखें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

घर की छत पर पक्षियों के लिए नियमित रूप से चारा डालें और पानी भरकर रखें।

घर के प्रवेश द्वार पर नींबू और हरी मिर्च लटकाएं। अगर नींबू सूख जाए तो इसे शनिवार के दिन ही बदल दें।

Religion

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711 सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला […]

Read More
Religion

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है। महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति […]

Read More
Religion

जीवन में आ रही हो समस्या तो उसे दूर करने के लिए अपनाएं ये छोटा सा उपाय

कार्य में असफलता दूर करना हो या फिर हटाना हो नजर दोष तो अपनाएं ये कार्य काले तिल के इस तरह उपयोग से धन की समस्या हो जाएगी दूर और हट जाएगा दुख ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री जी’ लखनऊ। कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की […]

Read More