कई मामलों में वांछित रात भर थाने में बंद रहा, सुबह पुलिस ने समझौता करा छोड़ा

  • एटा के अवागढ़ थाने का मामला, आज हो सकती है पूछताछ
  • नवाहन चोरी समेत कई मामलों में वांछित है श्याम तिवारी
  • नखबर छपने के बाद हुआ खुलासा
  • नमामला लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा

लखनऊ । पुलिस अगर किसी पर मेहरबान हो जाये तो उसके क्या कहने। जी हां, यह वाकया साबित कर दिखाया है एटा के अवागढ़ थाना प्रभारी ने। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को अवागढ़ निवासी श्याम तिवारी ने शराब पीकर स्थानीय शराब की दुकान पर बवाल करा, यही नहीं उसने पुलिस कर्मियों को भी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। तो अवागढ़ पुलिस ने दुकान संचालक की 112 पर शिकायत किये जाने पर उसे घर से उठाकर रात में बंद कर दिया। लेकिन उसके बाद श्याम तिवारी के गुर्गों ने दुकानदार को कई बार धमका कर समझौता करा लिया और अलसुबह ही उसे थाने से छुड़ा लिया। अब जरा श्याम तिवारी की हकीकत भी जान लीजिये।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के अधिकारियों तक इस खबर का संज्ञान लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को इस प्रकरण पर अवागढ़ थाने का प्रभार संभाल रहे एक पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने का आश्वासन दिया है। सूत्रों की मानें तो इस श्याम तिवारी को हाथरस की क्राइम ब्रांच लंबे समय से तलाश कर रही है। यही नहीं, इसी तिवारी पर पुलिस टीम से बवाल करने का भी आरोप है और इसकी रिवाल्वर आज तक अदालत के आदेश पर सीज है।

सूत्रों की मानें तो कई हाथरस की SOG  टीम ने करीब दो वर्ष पूर्व एसयूवी वाहनों को फर्जी तरीके से फाइनेंस कराकर बेच देने के एक गिरोह को पकड़ा था जिसमें श्याम तिवारी आज तक वांछित है। सिर्फ इतना ही नहीं कहते हैं कि इसने लखनऊ के एक शख्स की गाड़ी भी धोखा देकर उठा ली और आज तक वह इसके कब्जे में है। श्याम तिवारी पर इतना ही नहीं कई सिपाहियों को भी तबादला करा कर पैसे लेने का आरोप है। वह नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसा लेकर उनके परिवारों को कंगाली के स्तर तक ले आया है। रविवार को जब उसे पुलिस ने उठाया तो लोगों को लगा कि अब शायद उनको न्याय मिल सकेगा। लेकिन सुबह जब वह अपना रौब दिखाकर छूट गया तो उसके सताये लोगों में फिर भय व्याप्त हो गया।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More