काल सर्प दोष क्या होता है, जानिए कारण और निवारण

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों के योग से प्रायः कुछ ना कुछ शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता रहता है। कुंडली में स्थित शुभ योग से जहां जातक को लाभ होता है, वहीं अशुभ योग और दोष से जीवन में कुछ समय के लिए ही सही, मगर परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ता है। ऐसे अशुभ योगों में से एक काल सर्प दोष है। इस दोष को शापित माना गया है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का करना है कि काल सर्प दोष के अशुभ प्रभाव से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि काल सर्प दोष के लक्षण और उपचार के बारे में।
काल सर्प दोष के लक्षण क्या हैं 
जब कभी भी कुंडली में काल सर्प दोष उत्पन्न होता है तो इसकी अवधि में जातक को कई प्रकार के आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। काल सर्प दोष से उत्पन्न कष्टों का अंदाजा वहीं लगा सकता है जिसकी कुंडली में यह दोष हो।
काल सर्प दोष निवारण 
कुंडली में ग्रह-नक्षत्र से संबंधित दोषों के निवारण के लिए भी ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं। इस दोष से मुक्ति पाने के लिए जातक को घर में पूजा स्थल पर मोरपंख धारण किए हुए श्रीकृष्ण की प्रतिमा या तस्वीर लगानी चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा भगवान की पूजा के दौरान ओम् नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए।
काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए सोमवार, मासिक शिवरात्रि, महाशिवरात्रि, त्रयोदशी, इत्यादि तिथियों पर भगवान शिव का विधिवत रुद्राभिषेक करना चाहिए। इसके साथ ही मिट्टी से सवा लाख महादेव बनाकर उनकी पूजा करने भी काल सर्प दोष का असर कम होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग देवता की पूजा करने से भी इस दोष से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में इसके लिए हर महीने की पंचमी तिथि को अनंत, वासुकि, तक्षक, कर्कोटक, पद्म, महापद्म, शंख और कुलिक की पूजा करनी चाहिए। नाग देवता की पूजा से पहले महादेव की पूजा करना जरुरी होता है।
काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए एक अन्य उपाय यह भी है कि जातक किसी शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर तांबा या चांदी से बना हुआ नाग अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भी काल सर्प दोष से राहत मिलती है।

Religion

साहस, पराक्रम और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए घर के इस दिशा में लगाएं शमी

शमी का पौधा आप ऐसे लगाएंगे और रखेंगे ध्यान तो जीवन में आएगी सुख, शांति और समृद्धि क्या शमी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है? ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र वास्तु के अनुसार घर में किसी भी पौधे को सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर जब हम […]

Read More
Religion

वरुथिनी एकादशी आजः भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग, जीवन में होगा खुशियों का आगमन

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर कामदा एकादशी व्रत किया जाता है। इस बार यह तिथि 19 अप्रैल को है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है […]

Read More
Religion

जानें कुंडली में क्या होता है चंद्र मंगल योग, किन लोगों के लिए होता है विशेष लाभकारी

जिन जातकों का जन्म चंद्र मंगल योग में होता है वे होते हैं क्रोधी, लेकिन जीवन में कभी मानते नहीं हार कुंडली के पांचवें घर में यह योग बने तो जातक को शुभ फल प्रदान करता है धन, समृद्धि, कलात्मकता राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में […]

Read More