हीरो भैया ने राम अवतार को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया,

लखनऊ। जनता की समस्याओं को ‘ मिशन जनसुनवाई चौपाल ‘ के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में एवं देश के अलग-अलग राज्यों में जन समस्या मेले कैंप आयोजन कर तमाम समस्याओं को दर्ज कर शासन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा कर आम जनमानस की समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु विशाल जनहित कार्य करने वाली एकमात्र संस्था “जन समस्या मेला समिति भारत” के राष्ट्रीय सचिव के पद पर आगरा जनपद के मूल निवासी राम अवतार यादव को मनोनीत किया गया है! यह मनोनयन संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व जाने-माने फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने पत्र जारी करते हुए किया है। राष्ट्रीय सचिव बनने पर राम अवतार यादव ने संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया एवम प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ अंकित मित्तल एडवोक को भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में आगरा जनपद समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों में मिशन जनसुनवाई चौपाल के अंतर्गत जन समस्या मेला समिति संस्थान द्वारा विशाल जन समस्या मेले कैंपो का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें जनता की नाली, नाला, सड़क ,खरजा, बिजली, अस्पताल ,स्वास्थ्य एवम शिक्षा जैसी तमाम मूलभूत समस्याओं को दर्ज करते हुए शासन और सरकार तक पहुंचाया जाएगा। एवम साथ ही साथ देश और प्रदेश में संस्था की नीतियों को उद्देश्यों को एवं विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर हीरो भैया ने बताया कि देश और प्रदेश में राजनीति इतनी मुखर हो चुकी है कि लोग सिर्फ सत्ता को पानी के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे है अब आम जनता की समस्याओं से किसी को कोई लेना देना नहीं। लोग लगातार शोषण और उत्पीड़न के शिकार होते रहते हैं लेकिन तमाम  एवम सम्मानिय उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं। ऐसे में जन समस्या मेले लगातार प्रदेश के हर जनपद की जरूरत बनती चली गई है।

हमारी कमेटी। मैं इस मिशन में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं। और ऐसे लोगों का विशेष ऋणी हूं जिन्होंने इस मिशन को साकार बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया, फिर चाहे वह तमाम मीडिया के साथी हो या फिर स्नाथान के ऐसे कार्यकर्ता जो गांव गांव जाकर लोगो के बीच में उनसे उनकी समस्याओं को दर्ज करके लाते हैं । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अवलेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गिरीश यादव, शिवम कुमार, आसिफ अली, अमर मिश्रा, एवम अन्य मौजूद रहे।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More