हनुमान जन्मोत्सव पर करें यह उपाय

डॉ उमाशंकर मिश्र


हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किय गए उपाय विशेष फल प्रदान करेंगे। इस युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह उपाय अवश्य आजमाएं-हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।  तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण,सुंदरकांड,रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

धन प्राप्ति का उपाय:  हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान करके लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और उनकी प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद किसी पात्र में सिंदूर लेकर उसमें चमेली का तेल मिला लें और हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान जी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और उनकी दोनों भुजाओं पर केवड़े का इत्र छिड़के। अब इसके बाद एक साबुत पान का पत्ता लें और भलिभांति देख लें कि पत्ता कहीं से भी कटा-फटा न हो, अब इसपर चना और गुड़ रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं। धन प्राप्ति और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह उपाय बहुत कारगर माना जाता है।

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा है हनुमत अवतरण दिवस

धन की किल्लत से बचने का उपाय : यदि आपको बार-बार धन हानि का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आप धन के संकट से जूझ रहे हैं तो पीपल के वृक्ष का एक पत्ता लेकर उसे गंगाजल से पवित्र करके हनुमान जी के चरणों में रख दें। इसके बाद अपने मन में प्रार्थना करें और उस पत्ते पर केसर से श्री राम लिख दें। जब लिखा हुआ सूख जाए तो पत्ते को अपने पर्स में रख लें। मान्यता है कि इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहता है लेकिन ध्यान रखें कि अपने पर्स को कभी गंदे हाथों से न छुएं।

धन लाभ के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जलाकर प्रणाम करें और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। इसके बाद हनुमान जन्मोत्सव से लेकर लगातार सात मंगलवार तक इस मंत्र का मन ही मन जाप करते रहें। जय जय जय हनुमान गोसाईं,कृपा करो गुरु देव की नांई ध्यान रहे, इस उपाय को गुप्त रूप से ही करना चाहिए। इससे आपको आश्चर्यजनक धन लाभ होता है और भगवान हनुमान आपकी हर संकट से रक्षा करते हैं।

शत्रुओं से रक्षा के लिए – यदि आपको हर समय कोई अंजान भय सताता रहता है या आप शत्रुओं से परेशान हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के समक्ष 108 बार हनुमान चालीसा और 108 बार संकट मोचन का पाठ करें। व कराए,ध्यान रखें कि यह कार्य आपको नौ बजे के बाद और 12 बजे से पहले करना है। यदि आप यह कार्य अकेले पूरा नहीं कर सकते हैं। तो अपने परिजनों के साथ मिलकर पाठ पूर्ण कर सकते हैं। इससे प्रसन्न होकर हनुमान जी आपकी हर संकट और शत्रुओं से रक्षा करते हैं।

Religion

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711 सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला […]

Read More
Religion

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है। महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति […]

Read More
Religion

जीवन में आ रही हो समस्या तो उसे दूर करने के लिए अपनाएं ये छोटा सा उपाय

कार्य में असफलता दूर करना हो या फिर हटाना हो नजर दोष तो अपनाएं ये कार्य काले तिल के इस तरह उपयोग से धन की समस्या हो जाएगी दूर और हट जाएगा दुख ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री जी’ लखनऊ। कार्यों में आ रही परेशानियों और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की […]

Read More